नई दिल्ली, 22 मई। त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (TBSE 12th HS Result 2018) ने 12वीं कक्षा साइंस के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस बार साइंस में 84 फीसदी बच्चें पास हुए हैं। छात्र अपना रिजल्ट त्रिपुरा बोर्ड की वेबसाइट tbse.in, tripuraresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं। त्रिपुरा बोर्ड ने 12वीं कक्षा की परीक्षा का आयोजन 8 मार्च से 11 अप्रैल के बीच किया था। इस दौरान परीक्षा में कुल 3544 छात्र शामिल हुए थे। वहीं पिछले साल इस परीक्षा में कुल 3,377 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।
ऐसे देखें अपना रिजल्ट (TBSE Tripura Board Result 2018)
त्रिपुरा बोर्ड वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देखने के लिए सबसे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट tbse.in, tripuraresults.nic.in पर क्लिक करें।
इसके बाद रिजल्ट (TBSE Class 12th HS Science Result 2018) के लिंक पर क्लिक करें।
अब अपना रोल नंबर और मांगी गई अन्य जानकारी भरें और क्लिक करें।
आपका रिजल्ट (Tripura Board Class 12th HS Science Results 2018) आपके सामने होगा, आप चाहे तों इसका प्रिंट आउंट भी ले सकते हैं।