सीएनजी की कीमतों में वृद्धि के बाद टैक्सी क्षेत्र ने भाड़ा पांच रु बढ़ाए जाने की मांग की
By भाषा | Updated: November 29, 2021 17:42 IST2021-11-29T17:42:17+5:302021-11-29T17:42:17+5:30

सीएनजी की कीमतों में वृद्धि के बाद टैक्सी क्षेत्र ने भाड़ा पांच रु बढ़ाए जाने की मांग की
मुंबई, 29 नवंबर सीएनजी की कीमतों में वृद्धि के बाद मुंबई के टैक्सी संगठनों ने सोमवार को भाड़े में पांच रुपये की बढ़ोतरी किए जाने की मांग की।
महानगर गैस लिमिटेड द्वारा पिछले सप्ताह 3.96 रुपये की बढ़ोतरी किए के बाद सीएनजी की कीमत अब 61.50 रुपये प्रति किलोग्राम है।
महानगर में काले-पीले टैक्सी वाहनों के सबसे पुराने संगठनों में से एक मुंबई टैक्सीमैन यूनियन ने कहा कि गैस की कीमतों में वृद्धि होने से उन्हें हर रोज 100 रुपये का नुकसान होगा, इसलिए न्यूनतम किराया 25 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये किया जाना चाहिए।
इस साल की शुरुआत में, परिवहन अधिकारियों ने पारंपरिक टैक्सी वाहनों के लिए न्यूनतम किराया 25 रुपये तय किया था। महानगर में लगभग 40,000 टैक्सी वाहन हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।