लाइव न्यूज़ :

तमिलनाडु के एक मंदिर में दलितों के प्रवेश से मचा बवाल, प्रशासन ने मंदिर किया सील

By अंजली चौहान | Updated: June 7, 2023 13:07 IST

तमिलनाडु के एक मंदिर में दो जाति के लोगों में विवाद होने के कारण प्रशासन ने मंदिर को सील कर दिया है।

Open in App
ठळक मुद्देतमिलनाडु के एक मंदिर में दलितों के प्रवेश से बवाल हो गया ऊंची जाति और दलितों में विवाद के कारण मंदिर को बंद किया गयाप्रशासन ने मामला सुलझने तक बंद किया मंदिर

चेन्नई:तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां दो जातियों के मंदिर में पूजा-पाठ करने को लेकर विवाद पैदा हो गया। मामला विल्लुपुरम जिले में मेलपाडी के पास द्रौपदी अम्मन मंदिर का है।

यहां एक ऊंची जाति और दलितों के बीच गहरी खाई आज भी वैसे ही बनी हुई है। इसका नतीजा यह हुआ कि दलितों के मंदिर में प्रवेश करने और पूजा-पाठ करने पर ऊंची जाति के लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया।

देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि इसमें प्रशासन को दखल देना पड़ा। जानकारी के अनुसार, प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के मंदिर में प्रवेश करने पर रोक लगा दी है और किसी से भी मंदिर के पास जाकर पूजा-पाठ की मनाही है।

मंदिर हुआ सील 

मामला सामने आने के बाद विलुप्पुरम जिला राजस्व आयुक्त रविचंद्रन ने प्रमुख जाति के सदस्यों और दलितों के बीच मंदिर में प्रवेश के मुद्दे पर मेलपाथी गांव में धर्मराज द्रौपदी अम्मन मंदिर को सील करने का आदेश दिया।

मंदिर के गेट पर चिपकाए गए एक आधिकारिक नोटिस में लिखा है, "गाँव में दो वर्गों के बीच अत्यधिक पूजा-पाठ की समस्या के कारण असाधारण स्थिति बनी हुई है।

इससे कानून और व्यवस्था के मुद्दों की संभावना बनती है। इस पर विचार करते हुए, एक निष्कर्ष प्राप्त होने तक, दोनों खंड मंदिर के अंदर जाने की अनुमति नहीं है।"

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार,यह मामला अप्रैल से चल रहा है। जब अप्रैल माह में दलित भी मंदिर में प्रवेश करने लगे। इसे रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कई दौर की बातचीत के बाद भी इस मुद्दे पर कोई सौहार्दपूर्ण समाधान नहीं निकल सका।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, इस साल अप्रैल में दलित समुदाय के एक व्यक्ति ने मंदिर में प्रवेश किया था, जिस पर दबंग जाति ने आपत्ति जताई थी. इसके बाद उन्होंने दलितों को मंदिर में प्रवेश करने से रोक दिया।

तब से, दो समुदायों के बीच मनमुटाव चल रहा है और कम से कम चार प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। इसलिए, कानून व्यवस्था की समस्याओं को रोकने के लिए, अधिकारियों द्वारा मंदिर को सील कर दिया गया। 

अधिकारियों के अनुसार, किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए गांव में चौकसी मजबूत करने के लिए पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। बता दें कि मंदिर हिंदू धार्मिक और धर्मार्थ बंदोबस्ती (एचआर एंड सीई) विभाग के तत्वावधान में चलता है। 

इंडिया टुडे के अनुसार, विल्लुपुरम के सांसद डी रविकुमार ने पार्टी के अन्य सभी नेताओं के साथ सोमवार को जिला कलेक्टर सी पलानी को एक ज्ञापन सौंपकर आग्रह किया कि सभी भक्तों को बिना किसी जाति के पक्षपात के मंदिर के अंदर जाने दिया जाए।

टॅग्स :तमिलनाडुTempleTamil Nadu Govt
Open in App

संबंधित खबरें

पूजा पाठVaishno Devi Temple: मां वैष्णो देवी की यात्रा में गिरावट, पिछले साल के मुकाबले श्रद्धालुओं की संख्या घटी

क्राइम अलर्टपति से अलग होकर महिला छात्रावास में रह रही थी पत्नी, मिलने के बहाने से हॉस्टल गया और कहासुनी के बाद दरांती से काटा, शव के साथ सेल्फी ले व्हाट्सएप स्टेटस पर डाला, वीडियो

भारतचक्रवात दित्वा को लेकर हाई अलर्ट, इन 4 राज्यों में तेज बारिश और भूस्खलन का खतरा; भयंकर तबाही की संभावना

पूजा पाठमथुरा के बांके बिहारी मंदिर में बड़ा बदलाव, जगमोहन में प्रवेश और दर्शन पर रोक

कारोबार16 लाख सरकारी कर्मचारियों, शिक्षकों, पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों को लाभ, 58 प्रतिशत महंगाई भत्ते?, प्रति वर्ष 1,829 करोड़ रुपये का भार

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई