लाइव न्यूज़ :

Tamil Nadu: "हम भाजपा की तरह बदला लेने वाले नहीं, लेकिन निष्पक्षता और न्याय के लिए सख्त कार्रवाई करेंगे", कनिमोझी ने ईडी अधिकारी की गिरफ्तारी पर कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: December 3, 2023 07:36 IST

डीएमके सांसद और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की बहन कनीमोझी ने ईडी अधिकारी की गिरफ्तारी के मामले में कहा कि डीएमके कभी भी प्रतिशोध की राजनीति नहीं करती लेकिन अलग कोई कानून के खिलाफ काम करता है तो उस पर सख्त से सख्त एक्शन लिया जाएगा।

Open in App
ठळक मुद्देडीएमके सांसद कनीमोझी ने ईडी अधिकारी की गिरफ्तारी के मामले में पार्टी की ओर से दिया बयानकनीमोझी ने कहा कि डीएमके सरकार केंद्र की भाजपा सरकार की तरह बदले की कार्रवाई नहीं करतीउन्होंने कहा कि न्याय और निष्पक्षता के लिए राज्य की ओर से की गई सख्त कार्रवाई जरूरी है

मदुरै:प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के एक अधिकारी की कथित रिश्वत मामले में गिरफ्तारी के मामले में डीएमके सांसद और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की बहन कनीमोझी ने कहा कि डीएमके कभी भी प्रतिशोध की राजनीति नहीं करती लेकिन अलग कोई कानून के खिलाफ काम करता है तो उस पर सख्त से सख्त एक्शन लिया जाएगा।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार सांसद कनिमोझी का यह बयान उस समय आया है, जब बीते शनिवार को मदुरै में प्रवर्तन निदेशालय के उप-जोनल कार्यालय में भ्रष्टाचार के मामले में तलाशी हुई और एक अधिकारी की गिरफ्तारी हुई। डीएमके नेता कनिमोझी ने कहा ईडी अधिकारी की गिरफ्तारी के लिए चलाया गया तमिलनाडु पुलिस का ऑपरेशन केंद्र में भाजपा के इशारे पर विपक्षी नेताओं और ताकतों के खिलाफ शुरू किए गए ऑपरेशन के विरोध में कोई बदले की कार्रवाई के लिए नहीं की गई थी।

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में जरूर है कि 'न्याय और निष्पक्षता' स्थापित करने के लिए राज्य की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

तमिलनाडु सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय के अधिकारियों द्वारा चलाई जा रही तलाशी के बीच कनिमोझी ने कहा, "गलत काम करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। केंद्र की भाजपा सरकार विपरीत विचारधारा वाली पार्टियों को लक्ष्य बनाने के लिए इन केंद्रीय एजेंसियों का उपयोग करती है, जबकि हमारी ओर से ऐसी कोई मंशा नहीं है।''

खबरों के मुताबिक तमिलनाडु पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किये गये ईडी अधिकारी अंकित तिवारी से मिली जानकारी के आधार पर सतर्कता अधिकारियों ने शनिवार को मदुरै में प्रवर्तन निदेशालय के उप-जोनल कार्यालय में तलाशी ली और कई आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए।

मालूम हो कि तमिलनाडु पुलिस की सतर्कता विभाग ने मदुरै में तैनात 2016 बैच के अधिकारी अंकित तिवारी को शुक्रवार को डिंडीगुल जिले में एक डॉक्टर से 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए कथित तौर पर "रंगे हाथों" पकड़ा था।

इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि डिंडीगुल-मदुरै राजमार्ग पर आठ किलोमीटर तक पीछा करने के बाद ईडी अधिकारी को गिरफ्तार किया गया।

ईडी अधिकारी की गिरफ्तारी तब हुई है, जब राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी डीएमके के मुखपत्र 'मुरासोली' ने शुक्रवार को एक कड़े संपादकीय में भाजपा पर डीएमके सरकार की प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का उपयोग करने का आरोप लगाया गया था।

टॅग्स :डीएमकेप्रवर्तन निदेशालयenforcement directorateTamil NaduBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारतबिहार विधानसभा का 18वें अध्यक्ष चुने गए भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार, सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ले गए आसन तक

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की