तमिलनाडु में हुए एक दर्दनाक हादसे का वीडियो सामने आया है। राज्य के पुडुकोट्टई जिले में ये हादसा हुआ जब एक शख्स स्टंट करने के दौरान बुरी तरह जल गया। ये शख्स कराटे मास्टर था और एक कार्यक्रम में ये स्टंट कर रहा था। ये पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई है और अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस युवक की पहचान बालाजी के तौर पर हुई है। इनकी उम्र 19 साल थी। बालाजी दरअसल कई अन्य लोगों के साथ पुडुकोट्टाई में एक खुले मैदान में आग के साथ स्टंट कर रहे था। हालांकि तेज हवा के कारण आग तेजी से फैला और बालाजी इसमें घिर गए।
ये हादसा 14 अगस्त को हुआ था। बुरी तरह घायल होने के बाद बालाजी को अस्पताल ले जाया गया। हालांकि इलाज बेअसर रहा और आखिरकार शुक्रवार को बालाजी की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में एक केस दर्द कर लिया है।