नई दिल्ली, 19 जुलाईः मंगलवार की देर रात से शुरू हुआ #TalkToAMuslim ट्रेंड बुधवार दिनभर चर्चा में रहा। माना जा रहा है कि यह ट्रेंड एक्टर मोहम्मद ज़ीशान अय्यूब के ट्वीट से शुरू हुआ जो उन्होंने जी न्यूज के एक ट्वीट के जवाब में लिखा था। उन्होंने लिखा, 'मैं एक मुस्लिम हूं। आपकी तरह मैं एक इंसान भी हूं। आप मुझसे बात कर सकते हैं। #TalkToAMuslim'। इसके बाद गौहर खान, स्वरा भास्कर और राणा सफवी ने भी लोगों से अपील की।
क्या है #TalkToAMuslim
मुख्यधारा मीडिया के एक बड़े वर्ग में मुस्लिमों को लेकर अलग तरह का नैरेटिव पेश किया जा रहा है। इससे देश में मुस्लिमों की एक अलग छवि बनती जा रही है। इसके विरोध में कुछ सेलिब्रिटीज ने आम मुस्लिमों से बात करने की अपील की। लोगों ने लिखा कि हम भी आपकी तरह इंसान हैं जो अलग-अलग मुद्दों पर लंबी बात-चीत कर सकते हैं। इस्लाम फोबिया के विरोध में इसको शुरू किया गया और धीरे-धीरे #TalkToAMuslim ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा।
यह भी पढ़ेंः- टीना-अतहर की राह पर दर्जनों IAS अफसर, मसूरी में परवान चढ़ रही मोहब्बत
सेलिब्रिटीज ने क्या कहा?
एक्ट्रेस गौहर खान ने लिखा, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि कभी ऐसा दिन आ जाएगा जहां किसी मुस्लिम नेता या आम मुस्लिम से बात करने पर देशभक्ति पर सवाल उठाए जाएंगे। देश की वजह से हिंदू हूं, आस्था से मुस्लिम हूं और आत्मा से भारतीय मेरी पहचान है। #KillThehate #SpreadLove #TalkToAMuslim'
राणा सफवी ने भी ट्वीट के जरिए अपनी आवाज उठाई है। उन्होंने लिखा, 'भारत को प्यार और शांति के लिए जाना जाता है। टॉक टू अ मुस्लिम कोई गुनाह नहीं है। मैं आपसे गालिब, शेक्सपीयर, मीरा बाई और आजादी के संघर्ष में मुसलमानों के योगदान पर बातें कर सकती हूं।' राणा सफ्वी के पोस्ट को रिट्वीट करते हुए स्वरा ने भी अपनी बात रखी।
स्वरा भास्कर ने लिखा, 'भारतवासी प्यार और शांति के साथ हैं। बीजेपी को भी होना चाहिए। ये गुनाह नहीं है। #TalkToAMuslim'
यह पूरा मामला राहुल गांधी की बुद्धिजीवियों से उस मुलाकात के बाद शुरू हुआ। इस मुलाकात के बाद एक उर्दू अखबार ने लिखा कि राहुल ने कांग्रेस को मुस्लिमों की पार्टी कहा है। मुख्य धारा की मीडिया ने इस रिपोर्ट को हाथों-हाथ लिया और देशभर में एक-बार फिर हिंदू मुस्लिम बहस छिड़ गई। कांग्रेस पार्टी ने ऐसे किसी भी बयान से इनकार किया है। हमने भी इस खबर की सच्चाई जानने की कोशिश की थी। ये रिपोर्ट आप यहां पढ़ सकते हैं- राहुल गांधी झूठ बोल रहे हैं या नरेंद्र मोदी? जानें 'मुस्लिमों की पार्टी' वाले बयान की सच्चाई
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!