लाइव न्यूज़ :

Aaj Ki Taja Khabar: भारत में कोविड-19 के इलाजरत मरीजों की संख्या 1.71 लाख हुई, संक्रमण दर 5.50 फीसदी

By विनीत कुमार | Updated: January 29, 2021 21:14 IST

Open in App

नमस्कार! आज शुक्रवार है। देश और दुनिया की तमाम खबरों के ताजा अपडेट के लिए 29 जनवरी, 2021 के इस Live Blog के साथ आप बने रह सकते हैं। आज से संसद का बजट सत्र शुरू हो रहा है। एक फरवरी को बजट पेश किया जाना है।

वहीं, दूसरी ओर किसानों का आंदोलन जारी है। दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर गुरुवार शाम हलचल काफी थी और ऐसा लग रहा था कि प्रशासन धरना स्थल को खाली करा लेगा। हालांकि, फिलहाल ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है। यहां जानें हर अपडेट...

29 Jan, 21 09:13 PM

भारत में कोविड-19 के इलाजरत मरीजों की संख्या 1.71 लाख हुई

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आ रही है। कोविड-19 के इलाजरत मरीजों की संख्या कम होकर 1,71,686 रह गई है जो कुल संक्रमितों की संख्या का 1.60 प्रतिशत हैं। राष्ट्रीय स्तर पर संक्रमण की दर कम होकर 5.50 फीसदी रह गई है। मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक 19.5 करोड़ (19 करोड़ 50 लाख 81 हजार 079) नमूनों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है। इनमें से सात लाख 42 हजार 306 जांच बृहस्पतिवार को की गईं।

29 Jan, 21 07:20 PM

दिल्ली: इजराइल दूतावास के नजदीक औरंगजेब रोड पर धमाका, जांच में जुटी पुलिस

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित इजराइल दूतावास के करीब औरंगजेब रोड पर ब्लास्ट की खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्लास्ट छोटा था, लेकिन इस धमाके से आस-पास खड़ी गाड़ियों के शीशे टूट गए। खबर की जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल धमाके के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने इस विस्फोट की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि घटना में किसी के हताहत होने की अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। धमाके में कुछ कारें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। अधिकारी ने कहा कि तीन कारों के शीशे टूट गए हैं। घटनास्थल पर दमकल की तीन गाड़ियां भेजी गई हैं। 

29 Jan, 21 02:57 PM

गाजीपुर बॉर्डर: बीजेपी विधायक के खिलाफ FIR की मांग

सिंघु बॉर्डर पर जहां तनाव की खबरें हैं वहीं दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का शांतिपूर्ण आंदोलन जारी है। कई लोग सरकार के रवैये के खिलाफ भी किसानों के समर्थन में धरना स्थल पर पहुंचे हैं। इस बीच आंदोलन कर रहे किसानों द्वारा स्थानीय बीजेपी विधायक के खिलाफ चार घंटे में FIR की मांग की है।

29 Jan, 21 02:47 PM

दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर तनाव

कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन में हिंसा की खबरें हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार सिंघु बॉर्डर पर किसान प्रदर्शनकारियों और कुछ कथित स्थानीय लोगों के बीच पथराव हुआ है। स्थानीय लोग घरना स्थल खाली कराने की मांग के साथ वहां पहुंचे थे। इस संघर्ष के बीच पुलिस ने भी लाठीचार्ज किया है। पुलिस पर कुछ प्रदर्शनकारियों के हमला करने की भी खबर है।

 

29 Jan, 21 02:11 PM

महाराष्ट्र में लॉकडाउन 28 फरवरी तक

महाराष्ट्र ने राज्य में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लागू की गई लॉकडाउन संबंधी पाबंदियों की अवधि शुक्रवार को 28 फरवरी 2021 तक के लिए बढ़ा दी है। राज्य सरकार ने इस बाबत एक सर्कुलर जारी किया है जिसमें कहा गया है कि राज्य में कोविड-19 वायरस के फैलने से खतरा है और सरकार को आपातकालीन कदमों की जरूरत महसूस हो रही है। गुरुवार रात तक महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 20,18,413 मामले थे। यहां अब तक 50,944 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

29 Jan, 21 12:52 PM

कुणाल कामरा मामले में सुनवाई दो हफ्ते के लिए टली

कुणाल कामरा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट की अवमामना मामले की सुनवाई दो हफ्ते के लिए टल गई है। इससे पहले कामरा ने आज अपने हलफनामे में अपने ट्वीट के लिए माफी मांगने से इनकार कर दिया था। कामरा ने हलफनामे में कहा है कि जोक्स वास्तविकता नहीं हैं और वो ऐसा होने का दावा नहीं करते हैं। कामरा की ओर से हलफनामे में कहा गया कि चुटकुलों के लिए कोई बचाव की आवश्यकता नहीं है, और यह हास्य अभिनेता की धारणा पर आधारित है।

29 Jan, 21 12:35 PM

झारखंड: लालू की जमानत पर सुनवाई टली

दिल्ली के एम्स में भर्ती लालू यादव को एक बार फिर झटका लगा है। उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई 5 फरवरी तक के लिए झारखंड हाई कोर्ट ने टाल दी है। सीबीआई ने चारा घोटाला केस में लालू की जमानत की मांग पर जवाब देने के लिए कुछ और समय कोर्ट से मांगा है।

29 Jan, 21 11:43 AM

कोर्ट की अवमानना मामले में कुणाल कामरा का माफी से इनकार

कुणाल कामरा ने सुप्रीम कोर्ट की अवमानना मामले में माफी मांगने से इनकार किया है। ये मामला उनके कुछ ट्वीट से जुड़ा है। कामरा ने अपने खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई से पहले दिए अपने एफिडेविट में कहा है, चुटकुलों के लिए किसी बचाव की जरूरत नहीं है और यह कॉमेडियन की धारणा पर आधारित है। कुणाल कामरा पर आरोप हैं कि 11 नवम्बर को अर्नब गोस्वामी को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत के बाद उन्होंने कई ट्वीट किए जो कोर्ट के लिए के लिए अपमानजनक थे और उन्होंने शीर्ष अदालत की गरिमा को कम किया।

29 Jan, 21 11:19 AM

संसद के बजट सत्र में राष्ट्रपति का अभिभाषण

29 Jan, 21 11:17 AM

संसद में राष्ट्रपति का अभिभाषण

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अभिभाषण में कहा, ‘मुझे संतोष है कि मेरी सरकार के समय पर लिए गए सटीक फैसलों से लाखों देशवासियों का जीवन बचा है। आज देश में कोरोना के नए मरीजों की संख्या भी तेजी से घट रही है और जो संक्रमण से ठीक हो चुके हैं उनकी संख्या भी बहुत अधिक है।'

 

29 Jan, 21 10:23 AM

जयंत चौधरी गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे

किसान आंदोलन एक बार फिर बड़ा स्वरूप लेता जा रहा है। राजनीतिक पार्टियां राकेश टिकैत के समर्थन में आ गई हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के नेता जयंत चौधरी गाजीपुर बॉर्डर राकेश टिकैत से मिलने पहुंचे हैं। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के भी आज गाजीपुर पहुंचने की उम्मीद है। इस बीच रिपोर्ट्स के अनुसार सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राकेश टिकैत को फोन किया और उनसे हाल-चाल जाना है। 

29 Jan, 21 10:01 AM

जयंत चौधरी गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे

किसान आंदोलन एक बार फिर बड़ा स्वरूप लेता जा रहा है। राजनीतिक पार्टियां राकेश टिकैत के समर्थन में आ गई हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के नेता जयंत चौधरी गाजीपुर बॉर्डर राकेश टिकैत से मिलने पहुंचे हैं। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के भी आज गाजीपुर पहुंचने की उम्मीद है। इस बीच रिपोर्ट्स के अनुसार सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राकेश टिकैत को फोन किया और उनसे हाल-चाल जाना है। 

29 Jan, 21 09:50 AM

भारत में कोरोना के 18 हजार से अधिक नए मामले

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के मामलों में उछाल आया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 18855 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 163 लोगों की मौत भी हो गई है। 20,746 लोग डिस्चार्ज किए गए हैं।

मंत्रालय के अनुसार कुल कोरोना केस अब तक भारत में 1,07,20,048 आ चुके हैं। इसमें एक्टिव केस 1,71,686 हैं। वहीं, 1,54,010 लोगों की अब तक देश में कोरोना से मौत हुई है। कुल  1,03,94,352 लोग डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। अब तक देश में कोरोना की वैक्सीन 29,28,053 लोगों को लगाई जा चुकी है।

 

29 Jan, 21 08:57 AM

संसद में पेश होगा आर्थिक सर्वेक्षण

संसद के बजट सत्र के पहले दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी। इसमें पिछले एक साल में अर्थव्यवस्था की स्थिति पर एक विस्तृत रिपोर्ट शामिल होती है।

29 Jan, 21 08:53 AM

बजट सत्र की आज से शुरुआत

संसद का शुक्रवार से बजट सत्र शुरू हो रहा है। इसका हंगामेदार होना तय माना जा रहा है। विपक्षी दलों ने तीन नये कृषि कानूनों, पूर्वी लद्दाख गतिरोध, अर्थव्यवस्था की स्थिति, महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है। बजट सत्र की शुरुआत शुक्रवार सुबह राष्ट्रपति द्वारा दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करने के साथ होगी और 1 फरवरी को बजट पेश किया जायेगा । कांग्रेस समेत देश के 16 विपक्षी दलों ने कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के प्रति एकजुटता प्रकट करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के बहिष्कार का फैसला किया है।

टॅग्स :ब्रेकिंग न्यूजसंसद बजट सत्रबजट 2021निर्मला सीतारमणकिसान आंदोलनराहुल गांधीरामनाथ कोविंदनरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील