लाइव न्यूज़ :

Tahawwur Rana: NIA रिमांड में 18 दिनों तक रहेगा तहव्वुर राणा, देर रात स्पेशल कोर्ट का आया फैसला

By अंजली चौहान | Updated: April 11, 2025 07:30 IST

Tahawwur Rana:एनआईए ने 26/11 मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा की पुलिस हिरासत को उचित ठहराने के लिए उसके द्वारा भेजे गए ईमेल सहित कई पुख्ता सबूत पेश किए हैं। एजेंसी ने अदालत को बताया कि भयावह साजिश का पर्दाफाश करने के लिए हिरासत में पूछताछ बहुत जरूरी है।

Open in App

Tahawwur Rana: अमेरिका से भारत लाए गए तहव्वुर राणा पर केंद्रीय जांच एजेंसी का शिकंजा कस चुका है। 26/11 मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा को 18 दिनों के लिए एनआईए की हिरासत में भेज दिया गया है। एनआईए ने गुरुवार 10 अप्रैल की शाम को राणा को औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया था जिसके बाद उसे एक विशेष एनआईए अदालत के समक्ष पेश किया था, जिसमें 20 दिन की हिरासत मांगी गई थी, जिसके बाद आदेश सुरक्षित रख लिया गया था।

एनआईए जज चंदर जीत सिंह ने दलीलें सुनने के बाद शुक्रवार को आतंकवाद निरोधी जांच एजेंसी को 18 दिन की रिमांड पर भेज दिया।

वरिष्ठ अधिवक्ता दयान कृष्णन, जिन्हें गृह मंत्रालय ने मामले की अगुवाई करने के लिए एनआईए के वकील के रूप में नियुक्त किया था, और विशेष सरकारी वकील नरेंद्र मान ने जांच एजेंसी का प्रतिनिधित्व किया। राणा को अदालत द्वारा कानूनी सहायता वकील भी प्रदान किया गया।

इससे पहले, राणा को उच्च सुरक्षा के बीच अदालत ले जाया गया, जिसमें जेल वैन, बख्तरबंद विशेष हथियार और रणनीति (एसडब्ल्यूएटी) वाहन और एक एम्बुलेंस शामिल थी।

पुलिस द्वारा सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए राणा की अदालत में पेशी से पहले मीडियाकर्मियों और आम लोगों को अदालत परिसर से हटा दिया गया था।

एनआईए की अदालत में दलीलें

एनआईए ने अदालत में राणा द्वारा भेजे गए ईमेल समेत कई पुख्ता सबूत पेश किए। एजेंसी ने इस बात पर भी जोर दिया कि 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमलों के पीछे की भयावह साजिश का पता लगाने के लिए हिरासत में लेकर पूछताछ जरूरी है। हमलों को अंजाम देने में उसकी भूमिका भी जांच के केंद्र में होगी। 

एनआईए ने दलील दी कि आरोपी नंबर 1 डेविड हेडली, जो मुंबई आतंकी हमलों के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद अमेरिका की जेल में बंद है, ने भारत आने से पहले राणा से आतंकी साजिश पर चर्चा की थी। हेडली ने राणा को एक ईमेल भेजा था, जिसमें उसने अपने सामान और संपत्तियों के बारे में जानकारी दी थी। उसने राणा को साजिश में इलियास कश्मीरी और अब्दुर रहमान की संलिप्तता के बारे में भी बताया था।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को कहा कि उसने 26/11 के मुंबई आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड राणा का प्रत्यर्पण सफलतापूर्वक हासिल कर लिया है, 2008 की तबाही के पीछे मुख्य साजिशकर्ता को न्याय के कटघरे में लाने के लिए वर्षों के निरंतर और ठोस प्रयासों के बाद।

एनआईए के अनुसार, राणा को उसके प्रत्यर्पण के लिए भारत-अमेरिका प्रत्यर्पण संधि के तहत शुरू की गई कार्यवाही के तहत अमेरिका में न्यायिक हिरासत में रखा गया था। राणा द्वारा इस कदम को रोकने के लिए सभी कानूनी रास्ते आजमाने के बाद आखिरकार प्रत्यर्पण हो गया।

एनआईए ने कहा, "राणा पर डेविड कोलमैन हेडली उर्फ ​​दाउद गिलानी और लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और हरकत-उल-जिहादी इस्लामी (एचयूजेआई) जैसे आतंकवादी संगठनों के गुर्गों के साथ मिलकर पाकिस्तान स्थित अन्य सह-षड्यंत्रकारियों के साथ मिलकर 2008 में मुंबई में हुए विनाशकारी आतंकवादी हमलों को अंजाम देने की साजिश रचने का आरोप है। इन घातक हमलों में कुल 166 लोग मारे गए और 238 से ज़्यादा लोग घायल हुए। एलईटी और एचयूजेआई दोनों को भारत सरकार ने गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम, 1967 के तहत आतंकवादी संगठन घोषित किया है।"

टॅग्स :एनआईए26/11 मुंबई आतंकी हमलेदिल्लीआतंकवादी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतDelhi Traffic Advisory: पुतिन के दौरे को लेकर दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर जाने की मनाही; चेक करें

भारतIndiGo Flight Crisis: 8 एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा उड़ानें रद्द, यहां देखें दिल्ली-मुंबई समेत शहरों की इंडिगो फ्लाइट लिस्ट

भारतPutin visit India: पीएम मोदी और पुतिन के बीच होगा प्राइवेट डिनर, मेजबानी के लिए पीएम तैयार

भारतPutin visit India: रूसी राष्ट्रपति पुतिन के दौरे से पहले दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, SWAT टीमें और पुलिस की तैनाती

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई