लाइव न्यूज़ :

सुशील मोदी ने नीतीश सरकार को बताया दलित और पिछड़ा विरोधी, बोले- "पासी समाज के लोग ताड़ी बेचते थे, नीतीश ने वो हक भी छीनकर उन्हें बेरोजगार बना दिया"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: December 16, 2022 18:36 IST

सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार शराबबंदी के नाम पर केवल अपने अहम को तुष्ट कर रहे हैं और दलित और पिछड़े समाज के लोगों के पेट पर लात मार रहे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देसुशील मोदी ने छपरा शराब त्रासदी के बहाने नीतीश सरकार को बताया दलित और पिछड़ा विरोधीनीतीश कुमार ने अपने अहम के लिए दलित और पिछड़े समाज के लोगों के पेट पर मारी है लातपासी समाज पारंपरिक रूप से ताड़ी बेचना था, नीतीश ने उसे बंद कराकर लोगों को बेरोजगार बना दिया

दिल्ली: भाजपा के राज्यसभा सांसद और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने छपरा शराब त्रासदी के बहाने नीतीश सरकार को दलित और पिछड़ा बताते हुए आरोप लगाया है कि नीतीश कुमार अपने अहम के लिए दलित और पिछड़े समाज के लोगों के पेट पर लात मारने का काम कर रहे हैं।

एनडीए शासनकाल में नीतीश कुमार के साथ नंबर दो की पोजिशन रखने वाले सुशील मोदी ने शराबबंदी के नाम पर हो रहे कथित पुलिस अत्याचार का हवाला देते हुए कहा कि सूबे में रहने वाले पासी समाज के लोग पारंपरिक तौर पर ताड़ी बेचने का काम किया करते थे लेकिन नीतीश कुमार ने अपनी अहम और दलित विरोधी मानसिकता के कारण ताड़ी पर भी प्रतिबंध लगाकर उनके बाल-बच्चों को भूखा मरने पर विवश कर दिया है।

इसके साथ ही सुशील मोदी ने छपरा शराब त्रासदी पर भी नीतीश सरकार को घेरते हुए कहा कि पता नहीं कौन सी शराबबंदी की है उन्होंने, इतने लोग जहरीली शराब के कारण मर गये लेकिन मुख्यमंत्री पर कोई प्रभाव ही नहीं पड़ रहा है। सुशील मोदी ने कहा कि न केवल छपरा बल्कि सीवान और बेगुसराय से भी इसी तरह की खबरें आ रही हैं और अभी तक जहरीली शराब पीने से 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

सरकार की गलत और हत्यारी नीति के कारम अब भी दर्जनों से उपर जीवन और मौत से जूझ रहे हैं। उसके बाद भी नीतीश कुमार यह कह रहे हैं कि शराब पीयेगा तो मरेगा क्या यह बयान उन्हें शोभा देता है। नीतीश कुमार पटना में बैठे हैं और मंगलवार से लोग जहरीली शराब के कारण मर रहे हैं, क्या उनका फर्ज नहीं बनता था कि वो मौके पर जाते और पीड़ित लोगों को सांत्वना देते।

इसके साथ ही भाजपा सांसद ने बिहार सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश सरकार शराब से हुई मौत का आंकड़ा भी छिपा रही है। पुलिस का डर से मृतकों के शवों को छपरा से अन्य जिलों में ले जाकर दफनाया जा रहा है। उसके बाद भी मुख्यमंत्री कितनी धृष्टता से बयान दे रहे हैं कि जो पिएगा वो मरेगा।

सुशील मोदी ने कहा कि शराब के कारण न केवल भारी संख्या में लोगों की मौत हुई है बल्कि दो दर्जन से अधिक लोगों के आंखों की रोशनी भी चली गई है और सरकार कह रही है कि कोई मुआवजा नहीं देंगे, जो पिएगा, वो मरेगा।

सुशील मोदी ने कहा कि पीड़ित पक्ष दलित है इस कारण कहा जा रहा है कि जो पिएगा वो मरेगा और बच गया तो जेल जाएगा। दरअसल यह सरकार ही दलित और पिछड़ा विरोधी है। इसका सीधा प्रमाण है कि आज भी शराब के नाम पर चार लाख ज्यादा लोगों को जेलों के ठूंसकर रखा गया है। जबकि बड़े शराब सप्लायर पर पुलिस हाथ भी नहीं डालती है।

अब जब शराब ने इतने लोगों को निगल लिया तो सरकार की आंख खुल रही है और बयान जारी किया जा रहा है कि पुलिस शराब के लिए गरीब गुरबों को तंग नहीं करेगी। अगर ऐसा है तो नीतीश कुमार बताएं न कि पासी समाज के लोगों के साथ उनकी सरकार ने क्या किया. क्यों ताड़ी बेचने का पारंपरिक रोजगार उनके छीना गया है। सच्चाई तो यह है कि नीतीश कुमार के कारण बिहार की हालत बहुत खराब हो गई है और आज की तारीख में बिहार को 30 हजार करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है।

टॅग्स :सुशील कुमार मोदीनीतीश कुमारBihar BJPजेडीयू
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतजदयू के वरिष्ठ विधायक नरेंद्र नारायण यादव 18वीं बिहार विधानसभा के लिए चुने गए निर्विरोध उपाध्यक्ष

भारतबिहार विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- बिहार में किसी तरह का तनाव या विभाजन का माहौल नहीं

भारतबिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्यपाल के अभिभाषण से बनाई दूरी, जदयू ने कसा तंज, कहा- भाई तेजस्वी दिखे तो बताइए, वो कहां गायब हो गए?

भारत अधिक खबरें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर