Suresh Gopi On Resignation Controversy: नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद केरला से सांसद सुरेश गोपी कैबिनेट में शामिल हुए। साथ ही उन्होंने पद की गोपनियता की शपथ ली और हस्ताक्षर भी किए। लेकिन, इस बीच एक खबर चली की खुद सुरेश गोपी पद से इस्तीफा देना चाहते हैं और वो मंत्रिपरिषद का हिस्सा बनने से इनकार कर रहे हैं। फिर क्या था ये बातें सुरेश गोपी तक पहुंची और वो बिना देरी किए सामने आए और सफाई दी।
उन्होंने अब खुद सामने आकर उड़ रही अफवाहों के बार में सुरेश गोपी ने कहा, कुछ मीडिया प्लेटफॉर्म झूठी खबर फैला रहे हैं, कि मैं मंत्रिपरिषद से इस्तीफा देने जा रहा हूं। जो कि पूरी तरह से गलत बात है। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केरला के विकास और समृद्धि के लिए काम करने जा रहे हैं। एक्टर और राजनेता सुरेश गोपी ने केरल से जीत दर्ज की, जिसके बाद मोदी सरकार में शामिल होने का उन्हें ऑफर किया गया और उन्होंने बिना देरी के हामी भर दी।
क्या थी अफवाहें, यहां जानिएसामने आई खबरों में केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी ने दिल्ली में मीडिया से कहा, "मैं एक सांसद के रूप में काम नहीं करना चाहता। मेरा रुख यह था कि मैं इसे (कैबिनेट बर्थ) नहीं चाहता था। मैंने पार्टी को बता दिया था कि मुझे इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है। मुझे लगता है कि मैं जल्द ही मुक्त हो जाऊंगा। उन्होंने कहा, त्रिशूर के लोग बहुत अच्छी तरह जानते हैं। मैं एक सांसद के रूप में बहुत अच्छा प्रदर्शन करूंगा। मैं फिल्मों में अभिनय करना चाहता हूं। पार्टी का फैसला करने दें"।