लाइव न्यूज़ :

अभिनेत्री से लेकर बिजनेसवुमन तक, इन 5 लोगों ने धारा 377 के खिलाफ लड़ी 17 सालों लम्बी लड़ाई

By पल्लवी कुमारी | Updated: September 7, 2018 08:12 IST

सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने धारा 377 (Section 377) पर ऐताहिसक फैसला सुनाते हुए कहा कि समलैंगिकता  (Homosexuality) संबंध अपराध नहीं है।

Open in App

नई दिल्ली, 06 सितंबर: सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार  06 सितंबर को  धारा 377 (Section 377) पर ऐताहिसक फैसला सुनायासुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने कहा कि समलैंगिकता  (Homosexuality) संबंध अपराध नहीं है। न्यायालय ने कहा कि ऐसे यौन संबंधों को अपराध के दायरे में रखने संबंधी भारतीय दंड संहिता की धारा 377 के प्रावधान से संविधान में प्रदत्त समता और गरिमा के अधिकार का हनन होता है।

सुप्रीम कोर्ट ने धारा 377 के तहत सहमति से समलैंगिक यौन संबंधों को अपराध के दायरे से बाहर करते हुए कहा कि यह तर्कहीन, सरासर मनमाना और बचाव नहीं किये जाने वाला है।  प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पॉंच सदस्यीय संविधान पीठ ने सर्वसम्मति से 495 पेज में चार अलग-अलग फैसलों में कहा कि एलजीबीटीक्यू (LGBTQ) समुदाय को देश के दूसरे नागरिकों के समान ही सांविधानिक अधिकार प्राप्त हैं। संविधान पीठ ने लैंगिक रूझान को 'जैविक घटना' और 'स्वाभाविक' बताते हुए कहा कि इस आधार पर किसी भी तरह के भेदभाव से मौलिक अधिकारों का हनन होता है। दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पॉंच सदस्यीय संविधान पीठ में जस्टिस रोहिंटन नरीमन, जस्टिस एएम खानविलकर, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस इंदु मल्होत्रा शामिल हैं। तो आइए जानते हैं उन पॉंच याचिकाकर्ताओं के बारे में जिन्होंने ये याचिका दायर की थी।  

 1- नवतेज सिंह जौहर

नवतेज सिंह जौहर एक क्लासिकल डांसर हैं। जिनकी उम्र 59 साल की है। इन्हें संगीत नाटक अकादमी के अवॉर्ड से भी नवाजा गया है। नवतेज सिंह जोहर पिछले 25 वर्षों तक अपने साथी के साथ रह रहे थे। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करते हुए कहा था कि देश में  व्यक्तिगत स्वतंत्रता का अधिकार सबको है।  नवतेज अशोका यूनिवर्सिटी में अतिथि फैकल्टी हैं। इन्होंने 2010 में मिशिगन विश्वविद्यालय में भी पढ़ाया है। 

2- रितु डालमिया

45 वर्षीय रितु डालमिया का जन्म कोलकता के एक मारवाड़ी फैमिली में हुआ था। वह फिलहाल एक सेलेब्रिटी शेफ हैं और डीवा नाम के रेस्टॉरेंट चेन की ऑनर भी।  रितु डालमिया ने कई कुकिंग किताबें भी लिखी हैं। इसके साथ ही कई फूड शो को होस्ट कर चुकी हैं। इन्होंने सुप्रीम कोर्ट में धारा 377 पर दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले को आरक्षित करने के बाद याचिका दायर की थी। 

3-  सुनील मेहरा 

63 वर्षीय सुनील मेहरा एक पत्रकार हैं। वो मैक्सिम मैग्जीन के भारतीय संस्करण के संपादक भी रह चुके हैं। इसके साथ ही वह अभिनेता, निर्देशक, निर्माता और लेखक भी हैं। वह पिछले काफी सालों से नवतेज सिंह जौहर के साथ हैं और स्टूडियो अभ्यास के फाउंडर हैं। 

4- अमन नाथ 

अमन नाथ नीमराना होटल्स के मालिक हैं। 61 वर्षीय अमन नाथ ने इतिहास और कला पर कई किताबें लिखी हैं। इसके साथ ही वह कविताएं भी लिखते हैं। ये पिछले काफी वक्त से अपने साथी फ्रांसिस वाकजीर्ग के साथ एक ऑफिशियल संबंध में थे। ये 23 सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। 2014 में इनका ब्रेकअप हुआ। उन्होंने एक बेटी को गोद लिया है।

5- आयशा कपूर

23 वर्षीय आयशा कपूर एक अभिनेत्री और बिजनेसवुमेन हैं। आयशा ने फिल्म ब्लैक में भी काम किया है। जिसमें उनके रोल को काफी सहारा गया था। आयशा कोलंबिया यूनिर्वसिटी में आर्ट की छात्रा है और मां के बिजनेस में हाथ बटाती हैं।  न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, आयशा ने कहा था,  80 के दशक में दिल्ली में 'लेस्बियन' जैसे शब्द का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता था। इसे एक बुरा शब्द माना जाता था। 

टॅग्स :आईपीसी धारा-377सुप्रीम कोर्टएलजीबीटी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतSupreme Court: बांग्लादेश से गर्भवती महिला और उसके बच्चे को भारत आने की अनुमति, कोर्ट ने मानवीय आधार पर लिया फैसला

भारतआपको बता दूं, मैं यहां सबसे छोटे... सबसे गरीब पक्षकार के लिए हूं, जरूरत पड़ी तो मध्य रात्रि तक यहां बैठूंगा, प्रधान न्यायाधीश सूर्यकांत ने कहा

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत

भारतसुप्रीम कोर्ट ने कॉमेडियन समय रैना को सफलता की कहानियों वाले दिव्यांग लोगों को शो में बुलाने और इलाज के लिए पैसे जुटाने का दिया निर्देश

भारत"कोर्ट के पास कोई जादू की छड़ी नहीं है...", दिल्ली में वायु प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट सख्त

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई