सुप्रीम कोर्ट ने बंगाल में चुनाव के दौरान हिंसा पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि यह सामान्य बात हो गई है. लोग बिना किसी मुद्दे के और बिना किसी बात के झगड़े पर उतारू हो गए हैं.
वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी के बैरकपुर से उम्मीदवार अर्जुन सिंह को गिरफ्तारी से 5 दिनों के लिए राहत दी है. जस्टिस अरुण मिश्रा और एमआर शाह की बेंच ने यह फैसला सुनाया है. बंगाल पुलिस ने उनके खिलाफ विभिन्न मामलों में केस दर्ज किया है.
बंगाल में इस बार के लोकसभा चुनाव के सातों चरणों में हिंसा की वारदात सामने आई है. चुनाव आयोग ने चुनाव संपन्न कराने के लिए इस बार केंद्रीय सुरक्षा बलों को अतरिक्त तौर पर बगाल भेजा था.
पीएम मोदी और ममता बनर्जी के बीच चुनाव के दौरान तीखी बयानबाजियां हुई थीं. ममता ने पीएम को कहा था कि उन्हें यहां लोकतंत्र का जबरदस्त थप्पड़ लगेगा.
बीते दिनों आये एग्जिट पोल में बीजेपी बंगाल में 10-15 सीटें हासिल करती हुई दिख रही हैं.