लाइव न्यूज़ :

Suicide In Kota: मैं भी प्री-मेडिकल टेस्ट में फेल हो गया था, कोटा डीएम डॉ. रविंदर गोस्वामी ने छात्र और माता-पिता को पत्र लिखा, पढ़िए

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 1, 2024 13:39 IST

Suicide In Kota: अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को उनकी गलतियां सुधारने का मौका दें और बच्चों की खुशी को परीक्षा में प्राप्त अंकों से न जोड़ें।

Open in App
ठळक मुद्दे पत्र में कहा कि असफलता सुधार करने और उसे सफलता में बदलने का एक अवसर है।विद्यार्थियों को 'प्रिय बच्चों' कहते हुए अपना संबोधन शुरू किया। गलतियों पर काबू पाने और असफलताओं को सफलता में बदलने का अवसर देती हैं।

Suicide In Kota: विद्यार्थियों की आत्महत्या के बढ़ते मामलों के मद्देनजर कोटा के जिलाधिकारी डॉ. रविंदर गोस्वामी ने राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (एनईईटी) और संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) की तैयारी करने वाले छात्रों और उनके माता-पिता को अलग-अलग पत्र लिखा और कई साल पहले प्री-मेडिकल टेस्ट (पीएमटी) में असफल होने का अपना उदाहरण दिया। आईएएस अधिकारी बनने से पहले गोस्वामी एमबीबीएस डॉक्टर (एमबीबीएस) थे। गोस्वामी ने मंगलवार को लिखे पत्र में कहा कि असफलता सुधार करने और उसे सफलता में बदलने का एक अवसर है।

उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को उनकी गलतियां सुधारने का मौका दें और बच्चों की खुशी को परीक्षा में प्राप्त अंकों से न जोड़ें। उर्दू के शायर साहिर लुधियानवी की एक शायरी का हवाला देते हुए गोस्वामी ने विद्यार्थियों को 'प्रिय बच्चों' कहते हुए अपना संबोधन शुरू किया।

उन्होंने कहा कि असफलताएं व्यक्ति को जीवन में की गई गलतियों पर काबू पाने और असफलताओं को सफलता में बदलने का अवसर देती हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा जीवन का केवल एक चरण है। यह अंतिम लक्ष्य नहीं है और यह किसी के जीवन की दिशा निर्धारित नहीं कर सकती।

जिलाधिकारी ने कहा, "मैं इसका उदाहरण हूं। मैं भी पीएमटी में फेल हो गया था,'' उन्होंने छात्रों को लिखे पत्र में कहा, ''हम केवल कड़ी मेहनत कर सकते हैं और यह भगवान पर निर्भर है कि वह हमें फल प्रदान करे। अगर वह हमें सफल बनाता है, तो ठीक है, लेकिन अगर वह हमें असफल बनाता है, तो इसका मतलब है कि वह हमारे लिए दूसरा रास्ता बना रहा है।"

गोस्वामी ने लिखा, "आप महान भारत के महान बच्चे हैं और अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए केवल एक परीक्षा को अंतिम परीक्षा नहीं माना जा सकता।" उन्होंने छात्रों को लिखे अपने पत्र का अंत यह कहते हुए किया कि यदि कोई चलता है, तो गिरता है, लेकिन यह तभी सार्थक है जब कोई गिरकर उठता है और लक्ष्य प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़ता है।

इसी तरह माता-पिता को एक अलग पत्र में जिलाधिकारी ने अपने बच्चों को सभी सुविधाएं प्रदान करने में उनकी प्रतिबद्धता की सराहना की। उन्होंने माना कि उनकी ख़ुशी उनके बच्चों की ख़ुशी में निहित है, लेकिन उन्होंने कहा कि समस्या तब उत्पन्न होती है जब बच्चों की ख़ुशी परीक्षा में प्राप्त अंकों से जुड़ी होती है।

टॅग्स :KotaMedical Education
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टपीजी कमरे में पंखे से लटका मिला बिहार के 20 वर्षीय नीट अभ्यर्थी लकी चौधरी, मृतक के मामा बोले-आखिर पड़ोसी कमरे में रहने वाला राहुल क्यों लापता?

ज़रा हटकेViral Video: टिकट खरीदने के बाद भी 2 मुस्लिम लड़कियों गरबा आयोजन में नहीं मिली एंट्री, वीडियो बनाकर लगाया भेदभाव का आरोप; कोटा पुलिस ने लिया एक्शन

क्राइम अलर्टKota Suicide Case: रेलवे के 27 वर्षीय कनिष्ठ लिपिक रवि कुमार ने वीडियो कॉल पर बात करते देर रात पंखे से लटककर दी जान

भारतRajasthan Rain: राजस्थान में आफत की बारिश, कोटा में जनजीवन ठप; बचाव के लिए आगे आई सेना

भारतUP News: दावे बड़े-बड़े पर 26 जिलों में मनोरोग विशेषज्ञ ही नहीं, सरकार पांच लाख रुपए हर माह वेतन देने को तैयार

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई