लाइव न्यूज़ :

सुब्रमण्यम स्वामी ने पीएम नरेंद्र मोदी को ललकारा, कहा- क्या भारत के नीतिनिर्माता होना चाहते हैं पुतिन के संग 'सती'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: March 1, 2022 18:43 IST

सांसद सुब्रमण्यम स्वामी यूक्रेन के खिलाफ रूस के हमले से बेहद नाखुश नजर आ रहे हैं। स्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा है कि क्या रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के द्वारा बीते साल ब्रिक्स प्रस्ताव के दिल्ली घोषणापत्र से पलटते हुए यूक्रेन पर हमला करने के लिए अपना विरोध दर्ज कराएंगे।

Open in App
ठळक मुद्देसुब्रमण्यम स्वामी ने ने रूस पर ब्रिक्स प्रस्ताव के दिल्ली घोषणापत्र से पलटने का आरोप लगाया हैस्वामी ने पीएम मोदी पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए कहा, क्या वो यूक्रेन हमले का विरोध करेंगेरूस ने बीते 24 फरवरी को अपने पड़ोसी देश यूक्रेन पर सैन्य हमला कर दिया

दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने रूस-यूक्रेन युद्ध में भारत सरकार को स्पष्ट नीति अपनाने की सलाह दी है। यूक्रेन के खिलाफ रूस के हमले से नाखुश नजर आ रहे है स्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा है कि क्या रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के द्वारा बीते साल ब्रिक्स प्रस्ताव के दिल्ली घोषणापत्र से पलटते हुए यूक्रेन पर हमला करने के लिए अपना विरोध दर्ज कराएंगे।

सुब्रमण्यम स्वामी ने इस मामले में ट्वीट करते हुए कहा, "अब जब यह स्पष्ट हो गया है कि रूस ने यूक्रेन में जो किया है, वह पिछले साल के दिल्ली घोषणापत्र में ब्रिक्स के प्रस्ताव का उल्लंघन है। तो क्या मोदी जी में पुतिन को पीछे हटने के लिए कहने की हिम्मत होगी?"

इसके साथ ही स्वामी ने एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ललकारे हुए कहा, "क्या भारत के नीति निर्माताओं ने पुतिन के साथ सती करने का फैसला किया है? जब विदेशी बर्बर लोग आये थे तो महिलाओं का सती होना एक नेक कार्य माना जाता था, लेकिन अभी नहीं। अब तो महिलाएं फिर से  दुर्गा, सरस्वती या लक्ष्मी जैसी हो गई हैं। वे बराबर हैं किसी की जागीर नहीं। तो अब भारत माता सती की मांग नहीं करतीं।"

सुब्रमण्यम स्वामी रूस के यूक्रेन हमले ते मुद्दे पर भारत सरकार के कदम से संतुष्ट नहीं नजर आ रहे हैं। शायद यही कारण है कि स्वामी ने अपने 'ब्रिक्स प्रस्ताव' वाले ट्वीट पर एक यूजर को जवाब देते हुए पीएम के विषय में कथित तौर पर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए  कहा, "1.4 अरब सभ्य लोगों का प्रधानमंत्री राजनीतिक हिजड़ा नहीं हो सकता"

बीते 24 फरवरी को रूस ने पड़ोसी देश यूक्रेन पर हमला कर दिया। रूस नहीं चाहता है कि यूक्रेन अमेरिकी अगुवाई वाले नाटो संघ में शमिल हो। इसके लिए रूस बीते दिसंबर से ही यूक्रेन को चेतावनी दे रहा था। पिछले 6 दिनों से जारी संघर्ष को देखते हुए पुतिन ने कथित तौर पर अपने परमाणु हथियारों को 'अलर्ट' पर रहने का आदेश जारी कर दिया है। जिसके कारण अमेरिका समेत पूरी दुनिया में भारी बेचैनी है।

यूक्रेन में इस वक्त करीब 16 हजार भारतीय छात्र भी फंसे हुए हैं। वहीं मिली जानकारी के मुताबिक यूक्रेन हिंसा में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई है। बताया जा रहा है खारकीव में नवीन शेखरप्पा नाम के 21 सला के भारतीय छात्र की उस वक्त मौत हो गई जब वो रूसी हमले की जद में आ गया। नवीन कर्नाटक के चलागेरी का रहने वाले था और मौत से 2 दिन पहले ही उसने अपने परिवार को वीडियो कॉल करके खुद को सुरक्षित बताया था।

वहीं भारत सरकार यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए 'ऑपरेशन गंगा' चला रही है। इस अभियान के तहत अब तक करीब 1,500 के  भारतीयों को स्वदेश लाया जा चुका है। भारत सरकार यूक्रेन में फंसे नागरिकों को लाने के लिए उसकी सीमा से सटे हंगरी, पोलैंड, स्लोवाकिया समेत कुल 5 देशों के रास्ते 'ऑपरेशन गंगा' चला रही है।

इससे पहले सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीके सिंह, हरदीप सिंह पुरी और किरेन रिजिजू को इस अभियान में शामिल होने को कहा था। सभी मंत्रियों को यूक्रेन के पड़ोसी देशों में जाकर रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी करने को कहा गया था।

टॅग्स :रूस-यूक्रेन विवादरूसयूक्रेनसुब्रमणियन स्वामीनरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई