जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज बोर्ड के अध्यक्ष पद से सुभाष चंद्रा ने दिया इस्तीफा, बोर्ड ने किया स्वीकार

By रामदीप मिश्रा | Published: November 25, 2019 07:07 PM2019-11-25T19:07:47+5:302019-11-25T19:28:20+5:30

कंपनी ने अपने स्टॉक मार्केट फाइलिंग में कहा है कि शेयर होल्डिंग परिवर्तन के चलते सुभाष चंद्रा ने तत्काल प्रभाव से बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में इस्तीफा देने की मंशा व्यक्त की। बोर्ड ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया।

Subhash Chandra resigned as chairman of Zee Entertainment board | जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज बोर्ड के अध्यक्ष पद से सुभाष चंद्रा ने दिया इस्तीफा, बोर्ड ने किया स्वीकार

File Photo

ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज बोर्ड के अध्यक्ष पद से सुभाष चंद्रा ने इस्तीफा दे दिया और उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है। वह गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्यरत रहेंगे।

मिली जानकारी के अनुसार, कंपनी ने अपने स्टॉक मार्केट फाइलिंग में कहा है कि शेयर होल्डिंग परिवर्तन के चलते सुभाष चंद्रा ने तत्काल प्रभाव से बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में इस्तीफा देने की मंशा व्यक्त की। बोर्ड ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया और कहा कि यह विनियम 17 (एलबी) की आवश्यकताओं के अनुरूप है। सेबी लिस्टिंग रेगुलेशन में बताया गया है कि बोर्ड का अध्यक्ष कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी या फिर प्रबंध निदेशक से संबंधित नहीं होना चाहिए। 

20 नवंबर को सुभाष चंद्रा के नेतृत्व वाले एस्सेल समूह ने कहा कि वह अपने ऋण चुकौती दायित्वों को पूरा करने के लिए वित्तीय लेनदारों को अपने प्रमुख ZEEL में 16.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रहा है। सितंबर में समूह ने ZEEL में 11 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची थी। 

Web Title: Subhash Chandra resigned as chairman of Zee Entertainment board

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे