छात्र एक अप्रैल से या तो कार पूलिंग करके स्कूल आएं या बस से आएंः ममता सरकार

By भाषा | Published: January 30, 2020 08:28 PM2020-01-30T20:28:50+5:302020-01-30T20:28:50+5:30

स्कूल शिक्षा विभाग ने पिछले सप्ताह एक अधिसूचना जारी कर स्कूल अधिकारियों से कहा कि वे अनिवार्य रूप से ऐसी व्यवस्था शुरू करें जिसमें छात्र या तो स्कूल बस से आएं या कार पूल कर के आएं ताकि अभिभावकों को उन्हें लाने के लिए निजी वाहन का प्रयोग न करना पड़े।

Students from April to either come to school by car pooling or come by bus: Mamta Sarkar | छात्र एक अप्रैल से या तो कार पूलिंग करके स्कूल आएं या बस से आएंः ममता सरकार

कोलकाता पुलिस द्वारा चिन्हित बड़े स्कूलों के आसपास वायु गुणवत्ता के मद्देनजर यह कदम उठाया गया।

Highlightsछात्र एक अप्रैल से या तो कार पूलिंग कर के स्कूल आएं या स्कूल बस से आएं।स्कूल शिक्षा आयुक्त सौमित्र मोहन द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है।

पश्चिम बंगाल सरकार ने वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए शहर के 26 प्रमुख स्कूलों के अधिकारियों से कहा है कि वे यह सुनिश्चित करें कि छात्र एक अप्रैल से या तो कार पूलिंग कर के स्कूल आएं या स्कूल बस से आएं।

स्कूल शिक्षा विभाग ने पिछले सप्ताह एक अधिसूचना जारी कर स्कूल अधिकारियों से कहा कि वे अनिवार्य रूप से ऐसी व्यवस्था शुरू करें जिसमें छात्र या तो स्कूल बस से आएं या कार पूल कर के आएं ताकि अभिभावकों को उन्हें लाने के लिए निजी वाहन का प्रयोग न करना पड़े।

स्कूल शिक्षा आयुक्त सौमित्र मोहन द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया कि अभिभावकों को निजी वाहनों का प्रयोग प्रमाण के साथ केवल आपातकालीन या असाधारण परिस्थितियों में ही करने की अनुमति मिलनी चाहिए। अधिसूचना में कहा गया कि राष्ट्रीय हरित अधिकरण के निर्देशानुसार कोलकाता पुलिस द्वारा चिन्हित बड़े स्कूलों के आसपास वायु गुणवत्ता के मद्देनजर यह कदम उठाया गया।

Web Title: Students from April to either come to school by car pooling or come by bus: Mamta Sarkar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे