बीकानेर (राजस्थान), 16 जुलाई जिले के लूणकरणसर तहसील के नाथवाना गांव में शुक्रवार को रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के आगे कूदकर स्टेशन मास्टर ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने बताया कि नाथवाना रेलवे स्टेशन से एक किलोमीटर दूर स्टेशन मास्टर विनोद कुमार (31) ने ट्रेन के आगे छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने क्षत विक्षप्त शव को पटरियों से हटाने के बाद उनके परिजनों को घटना की सूचना दी।
लूणकरणसर थानाधिकारी सुमन परिहार ने बताया कि मृतक के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और शव को पोस्टमार्टम के लिये स्थानीय अस्पताल के मुर्दाघार रखवाया गया है। परिजनों के शनिवार सुबह यहां पहुंचने पर पोस्टमार्टम करवाया जायेगा।
उन्होंने बताया कि मृतक स्टेशन मास्टर मूल रूप से सीकर जिले का निवासी था और 2018 से रेलवे में कार्यरत था। उसकी कुछ समय पूर्व शादी हुई थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।