नई दिल्ली, 28 फरवरी: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) के एग्जाम में कथित तौर पर गड़बड़ी सामने आने के बाद इस परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों में भारी गुस्सा है। छात्रों के मुताबिक इस एग्जाम का पर्चा पहले ही लीक हो गया है जिससे उनकी दिन-रात की मेहनत और जीतोड़ की गई मेहनत पर पानी फिर गया है। इसके विरोध में छात्रों ने नई दिल्ली स्थित लोधी स्टेट के सामने सरकार के विरोध में नारेबाजी की और इस पूरे मामले की सीबीआई से जांच करवाने की मांग की। हांलाकि उन्हें पुलिस ने रोक दिया।
इस मामले में डीसीपी मधुर वर्मा ने बताया कि, छात्र पार्लियामेंट के पास विरोध करना चाहते थे, लेकिन उन्हें यहीं रोक दिया गया। हमने उनके साथ बात की है और इस पूरे मामले में छात्रों के एक समूह को मीटिंग में अपनी बात रखने के लिए बुलाया है।