बिहार में नये मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा, कुछ पुराने मंत्रियों के विभागों का किया गया अदला-बदली

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 3, 2019 02:15 AM2019-06-03T02:15:18+5:302019-06-03T02:15:18+5:30

पशुपति कुमार पारस के हाजीपुर से सांसद बनने के बाद यह विभाग खाली हो गया था. इसके अलावा जय कुमार सिंह से उद्योग विभाग का प्रभार ले लिया गया है. अब उनके पास सिर्फ विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग ही बच गया है. 

Splitting of departments between new ministers in Bihar some old ministers' departments | बिहार में नये मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा, कुछ पुराने मंत्रियों के विभागों का किया गया अदला-बदली

बिहार में नये मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा, कुछ पुराने मंत्रियों के विभागों का किया गया अदला-बदली

बिहार सरकार में आठ नये मंत्रियों के शपथ ग्रहण के साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी नए मंत्रियों को विभाग बांट दिए हैं. वहीं, कुछ पुराने मंत्रियों के विभाग भी बदले गए हैं. नये मंत्रियों में श्याम रजक को उद्योग विभाग, अशोक चौधरी को भवन निर्माण, बीमा भारती को गन्ना उद्योग, संजय झा को जल संसाधन, नीरज कुमार को सूचना एवं जन संपर्क, रामसेवक सिंह को समाज कल्याण और नरेंद्र नारायण यादव को विधि और लघु जल संसाधन मंत्री बनाया गया है. 

वहीं, लक्ष्मेश्वर राय को आपदा प्रबंधन विभाग का मंत्री बनाया गया है. लघु जल संसाधन विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग दिनेश चंद्र यादव के पास था, जो उनके सांसद बनने के बाद खाली हो गया था. इस नये बंटवारे के साथ ही तीन पुराने मंत्रियों के विभाग में भी फेर-बदल किये गये हैं. 

जबकि, कृषि मंत्री प्रेम कुमार को पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. पशुपति कुमार पारस के हाजीपुर से सांसद बनने के बाद यह विभाग खाली हो गया था. इसके अलावा जय कुमार सिंह से उद्योग विभाग का प्रभार ले लिया गया है. अब उनके पास सिर्फ विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग ही बच गया है. 

जबकि भवन निर्माण मंत्री महेश्वर हजारी का विभाग बदलते हुए उन्हें योजना एवं विकास विभाग का मंत्री बनाया गया है. यह विभाग पहले ललन सिंह के पास अतिरिक्त प्रभार के रूप में था. ललन सिंह के पास मौजूद जल संसाधन विभाग का प्रभार संजय झा को सौंपा गया है.

Web Title: Splitting of departments between new ministers in Bihar some old ministers' departments

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे