विजयपुर के संत सिद्धेश्वर स्वामी ने मोदी सरकार द्वारा दिए जाने वाले पद्मश्री पुरस्कार को लेने इनकार कर दिया है। उन्होंने 26 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखकर यह पुरस्कार न लेने की वजह बताई है। स्वामी सिद्धेश्वर ने पीएम मोदी को खत लिखकर कहा है कि वह संन्यासी एवं आध्यात्मिक व्यक्ति हैं और उन्हें किसी पुरस्कार की जरूरत नहीं है।
उन्होंने खत के शुरुआत में कहा कि इस प्रतिष्ठित पद्मश्री सम्मान को देने के लिए मैं भारत सरकार का बहुत आभारी हूं, लेकिन आपको (नरेंद्र मोदी) और सरकार को आदर के साथ इस महान सम्मान को स्वीकार करने में अपनी अक्षमता जाहिर करना चाहता हूं।
आपको बता दें कि सिद्धेश्वर स्वामी के कनार्टक विश्वविद्यालय ने कुछ साल पहले मानद उपाधि प्रदान की थी, लेकिन उन्होंने उसे भी सम्मान के साथ लौटा दिया था।