नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा संभालने वाले स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) के निदेशक अरूण कुमार सिन्हा का 61 साल की उम्र में निधन गया है। जानकारी के अनुसार डायरेक्टर सिन्हा लंबे समय से लीवर की बीमारी से जूझ रहे थे। वह साल 1987 बैच के केरल कैडर के आईपीएस अधिकारी थे।
एसपीजी निदेशक सिन्हा साल 2016 से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा का जिम्मा देख रहे थे। पीएम मोदी के अलावा सिन्हा ने अन्य पूर्व प्रधानमंत्रियों की भी निगेहबानी की थी। समाचार वेबसाइट इंडिया टुडे के अनुसार मोदी सरकार ने उन्हें हाल ही में सेवा विस्तार दिया था।
अरूण सिन्हा बतौर एसपीजी चीफ नियुक्त होने से पहले केरल में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (विशेष सेवा और यातायात) के पद पर तैनात थे। इस साल 30 मई को एसपीजी प्रमुख के रूप में सिन्हा की सेवानिवृत्ति से ठीक एक दिन पहले पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट समिति ने उन्हें एक और वर्ष के लिए सेवा विस्तार दिया था।