उत्तर प्रदेश विधान मंडल के मानसून सत्र के पहले दिन विधान परिषद में कानून-व्यवस्था के मुद्दे को लेकर सपा सदस्यों के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी गई। पूर्वान्ह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होने पर सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह ने प्रश्नकाल के तहत निर्धारित सवाल पूछने को कहा, तभी सपा सदस्य नरेश उत्तम पटेल ने प्रदेश में बच्चियों के साथ हो रही बलात्कार की घटनाओं का मुद्दा उठाया। सभापति ने उन्हें रोकते हुए कहा कि यह प्रश्न काल है। इस मुद्दे को शून्य प्रहर में सुना जाएगा। सभापति के आग्रह के बावजूद सपा सदस्यों ने अपने सवाल जारी रखे। सभापति ने सदन को व्यवस्थित करने को कहा मगर सपा सदस्य हाथों में तख्तियां और बैनर लिए सदन के बीचोंबीच आ गए। हंगामा न थमता देख सभापति ने सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।