सोनिया गांधी की मोदी सरकार से अपील, ये बीजेपी बनाम कांग्रेस का वक्त नहीं, मनरेगा से लोगों की करें मदद

By निखिल वर्मा | Published: June 8, 2020 01:11 PM2020-06-08T13:11:43+5:302020-06-08T13:11:43+5:30

कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री सोनिया गांधी ने मोदी सरकार से मनरेगा के जरिए लोगों की मदद करने के लिए कहा है.

sonia gandhi article MNREGA direct money to people modi govt corona virus crisis | सोनिया गांधी की मोदी सरकार से अपील, ये बीजेपी बनाम कांग्रेस का वक्त नहीं, मनरेगा से लोगों की करें मदद

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (लोकमत फाइल फोटो)

Highlightsहाल में ही केंद्र सरकार ने मनरेगा का बजट आवंटन बढ़ाकर 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा कर दिया हैबता दें कि कोरोना वायरस संकट में सबसे ज्यादा नुकसान और दिक्कत प्रवासी मजूदरों को उठाना पड़ा हैकोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से लाखों मजदूरों के समक्ष रोजगार का संकट है

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कोरोना वायरस महामारी संकट से उबरने के लिए मोदी सरकार को सलाह दी है। सोनिया गांधी ने सरकार से कहा है कि लोगों की मदद करने के लिए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून 2005 (मनरेगा) का इस्तेमाल किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि मनरेगा कानून ने गरीब से गरीब व्यक्ति के हाथों को काम व आर्थिक ताकत दे भूख व गरीबी पर प्रहार किया। 

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस छपे सोनिया गांधी के आर्टिकल में कहा गया है कि यह भारतीय जनता पार्टी बनाम कांग्रेस का मुद्दा नहीं है। भारत के जनता की मदद करने के लिए मनरेगा का इस्तेमाल करिए। उन्होंने कहा कि मनरेगा की शुरुआत के बाद 15 साल में इस योजना ने लाखों लोगों को भूख व गरीबी के कुचक्र से बाहर निकाला है। सोनिया ने कहा कि मोदी सरकार ने मनरेगा की आलोचना की और इसे कमजोर करने की कोशिश की लेकिन आखिर में इसके लाभ और सार्थकता को स्वीकार करना पड़ा। पद संभालने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी समझ में आया कि मनरेगा को बंद किया जाना व्यावहारिक नहीं है।

उन्होंने लिखा, कोविड-19 महामारी और मंदी की मार झेल रही अर्थव्यवस्था ने सरकार को आभास दिलाया कि पिछली यूपीए सरकार के प्रमुख ग्रामीण राहत कार्यक्रमों को दोबारा शुरू करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। उन्होंने कहा कि कोई भी काम स्वंय बोलता है। वित्तमंत्री द्वारा हाल में ही मनरेगा का बजट बढ़ाकर 1 लाख करोड़ रुपये ज्यादा किए जाने की घोषणा ने इस बात को साबित कर दिया है।

उन्होंने कांग्रेस पार्टी की पुरानी मांग को दोहराते हुए कहा कि कोरोना संकट के इस वक्त केंद्र सरकार को लोगों के हाथों में सीधा पैसा देना चाहिए। मनरेगा के अलावा सोनिया गांधी ने कांग्रेस सरकार की बनाई सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) की महत्वता पर भी जोर दिया है।

Web Title: sonia gandhi article MNREGA direct money to people modi govt corona virus crisis

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे