कश्मीर घाटी में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हुई बर्फबारी, मैदानी क्षेत्रों में बारिश

By भाषा | Updated: March 24, 2021 16:16 IST2021-03-24T16:16:46+5:302021-03-24T16:16:46+5:30

Snowfall in high altitude areas in Kashmir valley, rain in plains | कश्मीर घाटी में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हुई बर्फबारी, मैदानी क्षेत्रों में बारिश

कश्मीर घाटी में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हुई बर्फबारी, मैदानी क्षेत्रों में बारिश

श्रीनगर, 24 मार्च प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गुलमर्ग समेत कश्मीर में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बुधवार को फिर से बर्फबारी हुई जबकि मैदानी क्षेत्रों में वर्षा हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर में बारामूला के गुलमर्ग में मंगलवार की रात करीब एक फुट तक हिमपात हुआ। बुधवार की सुबह भी गुलमर्ग में रूक-रूक कर हिमपात जारी रहा।

उन्होंने बताया कि सोनमर्ग सहित, मध्य कश्मीर के गांदेरबल जिले और दक्षिणी कश्मीर में अनंतनाग जिले के पहलगाम समेत घाटी के ऊंचाई वाले स्थानों पर फिर से बर्फबारी हुई।

उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा जिले में गुरेज और राजधन दर्रे में क्रमश: नौ और 19 इंच हिमपात हुआ।

अधिकारियों के अनुसार, उत्तर में ही कुपवाड़ा जिले के साधना शिखर और जेड-गली में करीब एक फुट तक बर्फबारी हुई जबकि करनाह और केरन के अन्य क्षेत्रों में लगभग छह इंच हिमपात हुआ।

उन्होंने बताया कि ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर समेत घाटी के मैदानी हिस्सों में वर्षा हुई । मैदानी क्षेत्रों में बुधवार को लगातार तीसरे दिन बारिश हुई जिससे कई क्षेत्रों में जलजमाव हो गया।

मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि मध्य से भारी वर्षा और हिमपात जारी रहने की संभावना है और शाम तक मौसम में सुधार होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Snowfall in high altitude areas in Kashmir valley, rain in plains

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे