चेन्नई, 11 फरवरी भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बीएसएफ जवानों द्वारा अपने बचाव में चलाई गई गोली लगने से एक संदिग्ध मादक पदार्थ तस्कर घायल हो गया।
सीमा सुरक्षा बल के एक अधिकारी ने कहा कि आरोपी व्यक्ति के कब्जे से हेरोइन के 10 पैकेट बरामद किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि बीएसएफ कर्मियों ने सीमा के पास दो संदिग्ध व्यक्तियों को देखा, जिसके बाद जब उन्हें रुकने को कहा गया तो हथियार चलाने की आवाज आई।
अधिकारी ने कहा कि खतरे को भांपते हुए बीएसएफ जवानों ने अपने बचाव में गोली चलाई जोकि एक आरोपी के कंधे में लगी। हालांकि, उसका दूसरा साथी घने कोहरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
उन्होंने कहा कि तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से हेरोइन के 10 पैकेट बरामद किए गए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।