नयी दिल्ली, 21 दिसंबर वकीलों की शीर्ष संस्था और देश में कानूनी शिक्षा के नियामक बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) ने सोमवार को कहा कि वह 21 मार्च, 2021 को सोलहवीं अखिल भारतीय बार परीक्षा आयोजित करेगा।
उसने कहा कि उसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण 26 दिसंबर, 2020 को प्रारंभ होगा और उसकी आखिरी तारीख 21 फरवरी, 2021 है।
बीसीआई ने एक विज्ञप्ति ने कहा, ‘‘ परीक्षा शुल्क भुगतान की आखिरी तारीख 23 फरवरी, 2021 होगी और ऑनलाइन फार्म को पूरा करने की आखिरी तारीख 26 फरवरी, 2021 होगी।’’
उसने कहा, ‘‘प्रवेश पत्र छह मार्च, 2021 को जारी किया जाएगा और परीक्षा 21 मार्च, 2021 को होगी।’’
इस बीच, बार काउंसिल ने कहा कि कोविड-19 महामारी के चलते स्थगित कर दी गयी पंद्रहवीं अखिल भारतीय बार परीक्षा 24 जनवरी, 2021 को होगी।
उसने कहा कि यह परीक्षा देश में 50 शहरों के 140 केद्रों पर होने वाली है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।