ओडिशा में एक ही परिवार के छह सदस्य अपने घर में मृत पाए गए

By भाषा | Updated: November 11, 2020 23:31 IST2020-11-11T23:31:00+5:302020-11-11T23:31:00+5:30

Six members of the same family were found dead in their home in Odisha | ओडिशा में एक ही परिवार के छह सदस्य अपने घर में मृत पाए गए

ओडिशा में एक ही परिवार के छह सदस्य अपने घर में मृत पाए गए

बलांगीर (ओडिशा), 11 नवंबर ओडिशा के बलांगीर जिले में बुधवार को एक ही परिवार के छह सदस्य अपने घर में मृत पाए गए। इनमें चार बच्चे शामिल हैं।

यह जानकारी पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी।

पुलिस दल ने पटनागढ़ पुलिस थानाक्षेत्र के सनरापाड़ा गांव के एक घर से बुलु जानी (50), उनकी पत्नी ज्योति (48) और उनके दो बेटों एवं दो बेटियों के शव बरामद किए। बच्चों की उम्र दो साल से 12 वर्ष के बीच है।

पटनागढ़ पुलिस थाने की प्रभारी निरीक्षक के. प्रियंका रौत्रे ने कहा कि अभी यह साफ नहीं हो सका है कि यह आत्महत्या का मामला है अथवा हत्या का।

उन्होंने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया और जांच के तहत घर की पड़ताल की ताकि घटना के कारणों एवं परिस्थितियों का पता लगाया जा सके।

अधिकारी ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

घटना का पता उस समय चला, जब स्थानीय लोगों ने लंबे समय से घर को अंदर से बंद पाया और पुलिस को सूचना दी।

अधिकारी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोरंजन प्रधान ने कहा कि मामले की जांच के लिए विशेष दल गठित किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Six members of the same family were found dead in their home in Odisha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे