उत्तर प्रदेश: आंबेडकर जयंती पर तोड़ी गई बाबासाहब की प्रतिमा, प्रदेश में जारी अलर्ट

By पल्लवी कुमारी | Published: April 14, 2018 05:40 AM2018-04-14T05:40:17+5:302018-04-14T05:40:17+5:30

यूपी डीआईजी कानून एवं व्यवस्था प्रवीण कुमार के मुताबकि जिले में स्थापित आंबेडकर मूर्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को जिले के एसपी को सख्त निर्देश दिए गए हैं।

UP Sitapur On Ambedkar Jayanti Unidentified miscreants vandalize statue of Dr BR Ambedkar | उत्तर प्रदेश: आंबेडकर जयंती पर तोड़ी गई बाबासाहब की प्रतिमा, प्रदेश में जारी अलर्ट

उत्तर प्रदेश: आंबेडकर जयंती पर तोड़ी गई बाबासाहब की प्रतिमा, प्रदेश में जारी अलर्ट

लखनऊ, 14 अप्रैल: एससी-एसटी ऐक्ट में बदलाव को लेकर हिंसा को ध्यान में रखते हुए 14 अप्रैल को आंबेडकर जयंती के दिन पूरे उत्तर प्रदेश को हाई अलर्ट पर रखा गया है। इसी बीच जिला सितापुर में कुछ अज्ञात बदमाशों ने भीमराव रामजी आंबेडकर की मूर्ति को तोड़ दिया है। पुलिस ने बाद में प्रतिमा को सही करवाया है। पुलिस बदमाशों की तलाश में लगी है। आंबेडकर जयंती के दिन खासतौर से लखनऊ, आगरा जैसे जिले जहां बड़े कार्यक्रम होने हैं, उन्हें विशेष एहतियात बरतने को कहा गया है। वहां सुरक्षा के इंतजाम भी काफी कड़े किए गए हैं। 

अराजक तत्व इस दौरान माहौल न बिगाड़ पाए

डीआईजी कानून एवं व्यवस्था प्रवीण कुमार के मुताबिक आंबेडकर जयंती प्रदेश भर में कार्यक्रम होंगे। इसको मद्देनजर अराजक तत्व इस दौरान माहौल न बिगाड़ सकें, इसके लिए ऐसे सभी स्थानों पर पुलिस को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है। 


इन जिलों में विशेष इंतजाम

डीजीपी मुख्यालय की ओर से आगरा, हापुड़, मेरठ, शामली, मथुरा, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, नोएडा, अलीगढ़, फिरोजाबाद और गाजियाबाद जिलों को संवेदनशील घोषित करते हुए विशेष सुरक्षा का इंतजाम करने को कहा गया है। 

अम्बेडकर की मूर्ति पर खास ध्यान 

डीआईजी कानून एवं व्यवस्था प्रवीण कुमार के मुताबकि जिले में स्थापित आंबेडकर मूर्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को जिले के एसपी को सख्त निर्देश दिए गए हैं। मूर्तियों की सुरक्षा का जिम्मा एसआई या कॉन्स्टेबल को सौंपा जाए।

Web Title: UP Sitapur On Ambedkar Jayanti Unidentified miscreants vandalize statue of Dr BR Ambedkar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे