ओएसपी के सरलीकरण से अनुपालन बोझ में कमी आएगी, प्रौद्योगिकी उद्योग को मदद मिलेगी: मोदी

By भाषा | Published: June 23, 2021 06:41 PM2021-06-23T18:41:14+5:302021-06-23T18:41:14+5:30

Simplification of OSP will reduce compliance burden, help technology industry: Modi | ओएसपी के सरलीकरण से अनुपालन बोझ में कमी आएगी, प्रौद्योगिकी उद्योग को मदद मिलेगी: मोदी

ओएसपी के सरलीकरण से अनुपालन बोझ में कमी आएगी, प्रौद्योगिकी उद्योग को मदद मिलेगी: मोदी

नयी दिल्ली, 23 जून प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘‘अन्य सेवा प्रदाताओं’’ (ओएसपी) के लिए दिशानिर्देशों को सरलीकृत किए जाने की सरकार की घोषणा का स्वागत करते हुए बुधवार को कहा कि इससे अनुपालन बोझ में और कमी आएगी और प्रौद्योगिकी उद्योग को मदद मिलेगी।’’

मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘बीपीओ उद्योग को प्रोत्साहित करने के लिए नवंबर 2020 में जिन अन्य सेवा प्रदाताओं (ओएसपी) के लिए दिशानिर्देशों को उदार बनाया गया था उन्हें व्यवसाय की सुगमता और नियामक स्पष्टता प्रदान कर आगे और सरलीकृत किया गया है। इससे अनुपालन बोझ में और कमी आएगी और हमारे प्रौद्योगिकी उद्योग को मदद मिलेगी।’’

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ओएसपी के लिए दिशानिर्देशों को सरलीकृत बनाने की आज घोषणा की और कहा कि यह कदम भारत को वॉयस बीपीओ के लिए एक मजबूत वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करेगा।

नई व्यवस्था के तहत घरेलू और अंतरराष्ट्रीय ओएसपी केंद्रों के बीच अंतर को खत्म करने के साथ ही अब सभी प्रकार के ओएसपी केंद्रों के बीच इंटरकनेक्टिविटी की अनुमति दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Simplification of OSP will reduce compliance burden, help technology industry: Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे