कर्नाटक को लेकर कांग्रेस की माथापच्ची खत्म! सिद्धारमैया होंगे सीएम, कल लेंगे शपथ, सूत्रों के अनुसार- शिवकुमार को डिप्टी सीएम पद का ऑफर

By विनीत कुमार | Published: May 17, 2023 01:18 PM2023-05-17T13:18:49+5:302023-05-17T13:57:20+5:30

कर्नाटक की कमान सिद्धारमैया को मिल सकती है। सूत्रों के अनुसार उनका नाम लगभग पक्का हो गया है। सिद्धारमैया कल मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम बनाने की तैयारी है।

Siddaramaiah named as CM of Karnataka, says congress sources, will take oath tomorrow, DK Shivakumar may be Deputy CM | कर्नाटक को लेकर कांग्रेस की माथापच्ची खत्म! सिद्धारमैया होंगे सीएम, कल लेंगे शपथ, सूत्रों के अनुसार- शिवकुमार को डिप्टी सीएम पद का ऑफर

सिद्धारमैया को मिल सकती है कर्नाटक की कमान (फाइल फोटो)

Highlightsकांग्रेस सूत्रों के अनुसार 75 साल के सिद्धारमैया को फिर मिलेगी कांग्रेस की कमान, आधिकारिक घोषणा बाकी।डीके शिवकुमार को उप-मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है, कुछ और अहम मंत्रालय सौंपे जा सकते हैं।कर्नाटक चुनाव के शनिवार को आए नतीजों के बाद से सीएम पद पर चल रही कांग्रेस के अंदर माथापच्ची।

नई दिल्ली: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद अब चर्चा यही है कि कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री पद पर कौन बैठने जा रहा है। नतीजों के बाद से इस पर भीतरखाने चर्चा जारी है। हालांकि, अब सूत्रों के अनुसार सामने आ रही जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री 75 साल के सिद्धारमैया को लेकर सहमति लगभग बन चुकी है। सिद्धारमैया कल दोपहर 3.30 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ भी ले सकते हैं। 

वहीं, सूत्रों के अनुसार डीके शिवकुमार को उप-मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। साथ में कुछ अहम मंत्रालय सौंपे जा सकते हैं। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस हाईकमान फिलहाल शिवकुमार को मनाने में जुटा है। शिवकुमार बुधवार सुबह राहुल गांधी से मिलने दिल्ली में 10 जनपथ भी पहुंचे।  

इससे पहले सिद्धरमैया ने भी आज पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। बता दें कि कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री चुनने के लिए कांग्रेस में शनिवार को नतीजे आने के बाद से मंथन जारी है। मंगलवार को पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पहले राहुल गांधी के साथ चर्चा की और फिर पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे दोनों नेताओं सिद्धरमैया और डीके शिवकुमार से मुलाकात की थी। 

खड़गे ने सोमवार को भी पार्टी के तीनों पर्यवेक्षकों और वरिष्ठ नेताओं के साथ विस्तृत चर्चा की थी। पर्यवेक्षकों ने नवनिर्वाचित विधायकों की राय के आधार पर उन्हें अपनी रिपोर्ट भी सौंपी थी। इस बीच, कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष जी परमेश्वर ने भी अपनी दावेदारी पेश करते हुए कहा था कि अगर पार्टी आलाकमान उन्हें मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी देता है तो वह इसे संभालने के लिए तैयार हैं।

Web Title: Siddaramaiah named as CM of Karnataka, says congress sources, will take oath tomorrow, DK Shivakumar may be Deputy CM

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे