सिद्धरमैया बुखार की वजह से अस्पताल में भर्ती, कोविड जांच निगेटिव आई

By भाषा | Updated: June 1, 2021 21:00 IST2021-06-01T21:00:49+5:302021-06-01T21:00:49+5:30

Siddaramaiah hospitalized due to fever, Kovid test came negative | सिद्धरमैया बुखार की वजह से अस्पताल में भर्ती, कोविड जांच निगेटिव आई

सिद्धरमैया बुखार की वजह से अस्पताल में भर्ती, कोविड जांच निगेटिव आई

बेंगलुरु, एक जून कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धरमैया को बुखार की वजह से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके दफ्तर ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उनके दफ्तर ने एक बयान में बताया कि डॉक्टरों ने कहा है कि उनकी हालत स्थिर है।

बयान के मुताबिक, कल रात बुखार आने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने कोविड-19 की जांच कराई थी और जांच में उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई है।

उसमें कहा गया है कि डॉक्टर की सलाह पर सिद्धरमैया ने अस्पताल में पूर्ण जांच कराई और कोविड की फिर से रिपोर्ट निगेटिव आई।

बकौल बयान, वह डॉक्टरों की सलाह पर दो और दिनों तक अस्पताल में रहेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Siddaramaiah hospitalized due to fever, Kovid test came negative

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे