बहन-बहनोई का विवाद सुलझाने गए युवक की गोली मारकर हत्या

By भाषा | Updated: July 16, 2021 15:31 IST2021-07-16T15:31:03+5:302021-07-16T15:31:03+5:30

Shooting of a young man who went to resolve the dispute of sister-in-law | बहन-बहनोई का विवाद सुलझाने गए युवक की गोली मारकर हत्या

बहन-बहनोई का विवाद सुलझाने गए युवक की गोली मारकर हत्या

बदायूं (उत्तर प्रदेश), 16 जुलाई बदायूं जिले के दातागंज इलाके में शुक्रवार को बहन और बहनोई के बीच जारी विवाद को सुलझाने गए एक व्यक्ति की बहन के ससुर ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) प्रवीण सिंह चौहान ने यहां बताया कि दातागंज कोतवाली क्षेत्र के सिमरी बौरा गांव के निवासी राहुल का अपनी पत्नी सुनीता से विवाद चल था। परिजनों का आरोप है कि राहुल और उसका पिता महेंद्र सुनीता को दहेज के लिए तंग करते थे।

चौहान ने बताया कि राहुल और महेंद्र ने विवाद को समझाने के लिए सुनीता के भाई रक्षपाल (32) और जसवीर को बुलाया था। बातचीत के दौरान किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई और महेंद्र ने लाइसेंसी बंदूक से रक्षपाल पर दो गोलियां चलाई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी सन्तोषी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच प्रारम्भ कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shooting of a young man who went to resolve the dispute of sister-in-law

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे