लाइव न्यूज़ :

शशि थरूर का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला, बोले- 'पीएम मोदी देश की संसद में कम और विदेशी संसद में ज्यादा भाषण देते हैं'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: August 9, 2022 16:20 IST

शशि थरूर ने कहा कि हमारे आज के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना अगर देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित नेहरू से की जाए तो पीएम मोदी ने जितना भारतीय संसद में नहीं बोला होगा है, उससे ज्यादा वो विदेशी संसद में बोल चुके हैं।

Open in App
ठळक मुद्देशशि थरूर ने पंडित जवाहरलाल नेहरू और मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली की तुलना कीथरूर ने कहा कि पंडित नेहरू जितना संसद में बोलते थे पीएम मोदी उतना ही विदेशी संसद में बोलते हैंनेहरू ने चीन हमले पर संसद में अपनी आलोचना सुनी, आज संसद में चीन पर चर्चा नहीं हो सकती है

दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केरल के तिरुवनंतपुरम से लोकसभा सांसद शशि थरूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जबरदस्त तंज कसते हुए कहा कि बीते 8 सालों में पीएम मोदी ने देश की संसद में जितना नहीं बोला होगा, उससे ज्यादा वो विदेशी संसद में बोल चुके हैं।

पूर्व विदेश राज्य मंत्री शशि थरूर ने प्रधानमंत्री मोदी पर यह व्यंग्य सोमवार को एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में किया। थरूर ने यह बात उस समय कही, जब वो देश के पहले पंडित जवाहरलाल नेहरू और मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली की तुलना कर रहे थे।

उन्होंने आजादी के फौरन बाद भारत के लोकतंत्र, लोकतांत्रिक संस्थानों और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की आज के दौर से तुलना की और इस संबंध में दोनों प्रधानमंत्रियों को विचारधारा की तराजू पर तौलने का भी प्रयास किया।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक यूएन में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके सांसद शशि थरूर ने कहा, “हमारे आज के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना अगर देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित नेहरू से की जाए तो पीएम मोदी ने जितना भारतीय संसद में नहीं बोला होगा, उससे ज्यादा वो विदेशी संसद में बोल चुके हैं, जबकि प्रधानमंत्री नेहरू ने अपने कार्यकाल में देश की संसद में मुखर थे बनिस्पत विदेशी संसद के।”

थरूर ने साल 1962 के चीन आक्रमण हालात का जिक्र करते हुए कहा कि पंडित नेहरू ने भारत-चीन युद्ध के विषय पर चर्चा करने के लिए संसद का सत्र बुलाया, उन्हें चीन से धोखा मिला था लेकिन उन्होंने देश को धोखा नहीं दिया और चीन नीति के कारण अपनी आलोचना को संसद में पूरी गंभीरता के साथ सुना।

वहीं अगर हम आज के संदर्भ में देखें तो सांसद भारत-चीन सीमा विवाद को संसद में उठा ही नहीं सकते हैं। मोदी सरकार इन मुद्दों पर चर्चा कराने से भाग रही है, इस कारण संसद में चीन से संबंधित सवाल उठाने की अनुमति ही मिलती है।

इसके साथ ही शशि थरूर ने देश में तेजी से पैर फैला रही महंगाई, सवाल पूछने पर संसद से 27 सांसदों के निलंबन का मुद्दा और प्रवर्तन निदेशालय की देशभर में विपक्षी दलों के नेताओं के खिलाफ चल रही कार्रवाई जैसे मुद्दों के विषय में संसद में सरकार की चुप्पी पर सवाल खड़े किया।

सांसद शशि थरूर ने कहा कि मौजूद सरकार संसद में विपक्ष की गरिमा को कम करने के प्रयास कर रही है। इस कारण मानसून सत्र हंगामे के साथ समाप्त हुआ। उन्होंने कहा कि सरकार ने न तो कई रचनात्मक चर्चा की और न ही वो संसद में सदस्यों को सरकार के किसी क्रियकलाप की जानकारी देना चाहती है।

उन्होंने कहा कि लोकसभा हो राज्यसभा, सरकार किसी भी विषय पर चर्चा के लिए तैयार है ही नहीं। जब सदन का सत्र चल रहा था तो सांसदों ने महंगाई के मुद्दे पर चर्चा की मांग की, लेकिन हुआ क्या। कांग्रेसी सांसद द्वारा राष्ट्रपति महोदया के संदर्भ में की कई कथित टिप्पणी का मामला उठ गया।

थरूर ने कहा कि केंद्र की एक महिला मंत्री ने विपक्ष की वरिष्ठ महिला संसाद पर अपमानजनक तरीके से हमला किया। सरकार जिस आक्रामक तरीके से राष्ट्रपति के अपमान का मुद्दा उठा रही थी, उस समय का वीडियो फुटेज देखिए। आपको यही लगेगा कि वो विपक्ष में हैं और विपश्र के सांसद सत्ता पक्षा में हैं।

संसद में विपक्ष से जिस आक्रामकता की उम्मीद की जाती है, वो तो सत्ता पक्ष कर रहा है। ऐसे में विपक्ष किस तरह से अपनी आवाज उठायेगा। विपक्ष को सत्ता पक्ष आक्रामकता से नहीं दबा सकता है, याद रखे कि उसे जनता के बीच जाकर भी खुद का पक्ष रखना होगा।

टॅग्स :शशि थरूरजवाहरलाल नेहरूनरेंद्र मोदीसंसद
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील