धारा 370: सरकार का निर्देश, भड़काऊ संदेश रोकें सोशल मीडिया कंपनियां

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: August 10, 2019 08:31 AM2019-08-10T08:31:04+5:302019-08-10T08:52:43+5:30

Section 370: Stop the inflammatory messages Social media companies direct the government | धारा 370: सरकार का निर्देश, भड़काऊ संदेश रोकें सोशल मीडिया कंपनियां

'धारा 370' को निष्प्रभावी करने को भारत की हठधर्मिता करार देते हुए लोगों को उकसाया जा रहा है.

Highlightsशनिवार से कश्मीर में इंटरनेट और मोबाइल सेवाएं बहाल होने जा रही है,अधिकारी ने कहा कि समीक्षा में कुछ खास एकाउंट से जारी दुष्प्रचार के मद्देनजर ये निर्देश दिए गए.

केंद्र सरकार ने सभी सोशल मीडिया कंपनियों को निर्देश दिया है कि वे 'धारा 370' निष्प्रभावी किए जाने के बाद से पाकिस्तान और पाक समर्थकों की ओर से सोशल मीडिया पर जारी दुष्प्रचार अभियान को तुरंत बंद करवाएं. सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि समीक्षा में कुछ खास एकाउंट से जारी दुष्प्रचार के मद्देनजर ये निर्देश दिए गए.

सूत्रों के मुताबिक मुख्यत: ये एकाउंट पाकिस्तान और मध्य-पूर्व से चलाए जा रहे हैं. इसमें 'धारा 370' को निष्प्रभावी करने को भारत की हठधर्मिता करार देते हुए लोगों को उकसाया जा रहा है. चूंकि, शनिवार से कश्मीर में इंटरनेट और मोबाइल सेवाएं बहाल होने जा रही है, ऐसे में सरकार की चिंता बढ़ गई है, क्योंकि ये संदेश घाटी में तनाव बढ़ा सकते हैं.

मंत्रालय ने सभी सोशल मीडिया कंपनियों को कई फॉरवर्ड किए जानेवाले संदेहास्पद संदेशों की समीक्षा कर ब्लॉक करने को कहा है. अगर कंपनियों कदम नहीं उठाएंगी, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Web Title: Section 370: Stop the inflammatory messages Social media companies direct the government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे