लाइव न्यूज़ :

नकाबपोश हमलावरों ने इंसास राइफल और कुल्हाड़ी से किया था बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में हमला, राइफल बरामद

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: April 12, 2023 20:04 IST

चार जवानों पर उस समय हमला किया गया जब वे अपने बैरक में सो रहे थे। पुलिस ने घटना में आतंकी एंगल से इनकार किया है। इस मामले में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने घटना को लेकर सेना से रिपोर्ट मांगी है। सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे इस मामले की ब्रीफिंग देंगे।

Open in App
ठळक मुद्देबठिंडा में सैन्य ठिकाने पर हमले के लिए इस्तेमाल की गई इंसास और कुल्हाड़ीसर्च टीम ने इंसास राइफल और कारतूस बरामद किया एफआईआर के अनुसार- दोनों हमलावरों ने अपने चेहरे ढके हुए थे

नई दिल्ली: पंजाब के बठिंडा में सैन्य ठिकाने पर बुधवार (12 अप्रैल) सुबह हुई गोलीबारी के मामले में पंजाब पुलिस की एफआईआर में कहा गया है कि कुर्ता पायजामा पहने दो लोगों ने बठिंडा सैन्य स्टेशन पर एक इंसास राइफल और कुल्हाड़ी के इस्तेमाल से 4 जवानों की हत्या की।  प्राथमिकी के मुताबिक, दोनों हमलावरों ने अपने चेहरे ढके हुए थे। भारतीय सेना के बयान के मुताबिक, एक सर्च टीम ने इंसास राइफल और कारतूस बरामद किया है। हथियार का अब पंजाब पुलिस और भारतीय सेना की संयुक्त टीमों द्वारा फोरेंसिक विश्लेषण कराया जाएगा।

सेना के बयान में कहा गया है कि पंजाब पुलिस के साथ संयुक्त जांच जारी है। बरामद इंसास में कितने कारतूस शेष रह गए इसकी संख्या फोरेंसिक विश्लेषण के बाद ही उपलब्ध होगी। सेना ने कहा कि अब तक  किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया गया है। इससे पहले पंजाब पुलिस ने कहा था कि मिलिट्री स्टेशन में 19 खोखे बरामद किए गए हैं। 

बठिंडा के एसपी (जांच) अजय गांधी ने कहा कि चार जवानों पर उस समय हमला किया गया जब वे अपने बैरक में सो रहे थे। पुलिस ने घटना में आतंकी एंगल से इनकार किया है। बठिंडा के एसएसपी गुलनीत खुराना ने कहा, "मामले की जांच की जा रही है। हम गहराई से जांच के लिए मिलिट्री स्टेशन के अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं।"

बता दें कि बठिंडा सैन्य स्टेशन एशिया का सबसे बड़ा सैन्य अड्डा है और सेना के मुख्यालय 10 कोर का मुख्यालय है। यहां 'चेतक' वाहिनी दक्षिण पंजाब और उत्तर राजस्थान में पाकिस्तान के साथ भारत की सीमा की रक्षा के लिए है। भारतीय सेना के दक्षिण-पश्चिम कमान के एक बयान के अनुसार, गोलीबारी की घटना सुबह 4:35 बजे हुई। बठिंडा के एसएसपी गुलनीत खुराना ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि सेना के एक जवान ने संभवत: सुरक्षित परिसर में दूसरों पर गोलियां चलाईं।

इस मामले में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने घटना को लेकर सेना से रिपोर्ट मांगी है। सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे इस मामले की ब्रीफिंग देंगे। उधर, पंजाब सरकार ने भी बठिंडा पुलिस से रिपोर्ट तलब की है। 

टॅग्स :भारतीय सेनापंजाबPunjab Policeबठिंडा
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

क्रिकेटSyed Mushtaq Ali T20: 52 गेंद, 148 रन, 8 चौके और 16 छक्के?, अभिषेक शर्मा से दहला बंगाल, 12 गेंद में फिफ्टी, मोहम्मद शमी ने 24 गेंद में लुटाए 61 रन

बॉलीवुड चुस्कीमौत के 3 साल बाद सिद्धू मूसेवाला का गाना 'बरोटा' हुआ रिलीज, यूट्यूब पर हुआ वायरल

बॉलीवुड चुस्कीVIDEO: सिद्धू मूसेवाला की हत्या के 3 साल बाद उनका नया सॉन्ग 'बरोटा' हुआ रिलीज़, YouTube के म्यूज़िक ट्रेंडिंग चार्ट पर #1 पर पहुँचा

भारतपंजाब जिला परिषद-पंचायत समिति चुनाव 2025ः 14 दिसंबर को पड़ेंगे वोट और 17 दिसंबर को मतगणना

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई