लाइव न्यूज़ :

SDM Jyoti Maurya: ज्योति मौर्य तलाक मामले में प्रयागराज की कोर्ट 18 अगस्त से करेगी सुनवाई

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: July 12, 2023 13:39 IST

प्रयागराज की फैमिली कोर्ट ने उत्तर प्रदेश की एसडीएम ज्योति मौर्य द्वारा पति आलोक मौर्य से तलाक लेने की अर्जी पर सुनावई को स्थगित करते हुए मामले की सुनवाई के लिए 18 अगस्त की तारीख दी है।

Open in App
ठळक मुद्देप्रयागराज की फैमिली कोर्ट एसडीएम ज्योति मौर्य की तलाक अर्जी पर 18 अगस्त को सुनवाई करेगीएसडीएम ज्योति मौर्य स्वंय भी सुनवाई के लिए कोर्ट में उपस्थित नहीं हुईंज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य कोर्ट पहुंचे और उन्होंने कहा कि वो तलाक नहीं चाहते हैं

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश केप्रयागराज की फैमिली कोर्ट ने एसडीएम ज्योति मौर्य की द्वारा अपने आलोक मौर्य से तलाक के मामले में दायर याचिका पर सुनवाई को स्थगित करते हुए मामले में सुवनाई के लिए 18 अगस्त की तारीख तय की है। फैमिली कोर्ट ने बीते मंगलवार को आदेश दिया कि उत्तर प्रदेश की एसडीएम ज्योति मौर्य द्वारा पति आलोक मौर्य से तलाक लेने की अर्जी पर सुनावई को स्थगित किया जाता और अब इस मामले की सुनवाई 18 अगस्त से होगी।

समाचार वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार एसडीएम ज्योति मौर्य मंगलवार को स्वंय सुनवाई के लिए उपस्थित नहीं हुईं, लेकिन उनके पति आलोक मौर्य अजालत के सामन पेश हुए। आलोक मार्य ने कोर्ट से पत्नी ज्योति मौर्य द्वारा दायर की गई तलाक याचिका की प्रति मांगी, ताकि वह ज्योति मौर्य द्वारा याचिका में दर्ज कराई गई शिकायत के खिलाफ अपनी ओर से लिखित बयान पेश कर सकें।

चूंकि प्रतिवादी आलोक मौर्य की ओर से मामले में कोई संतुष्ट जवाब नहीं मिला और स्वयं याचिकाकर्ता ज्योति मौर्य भी अदालत के सामने पेश नहीं हुई थीं। इस कारण से फैमिली कोर्ट के जज ने आलोक मौर्य के अनुरोध को स्वीकार करते हुए सुनवाई की अगली तारीख 18 अगस्त तय कर दी।

मालूम हो कि एसडीएम ज्योति मौर्य ने प्रयागराज की फैमिली कोर्ट में पति आलोक मौर्य से तलाक लेने की अर्जी दाखिर करके कोर्ट से दरख्वास्त की थी कि शासन द्वारा अवकाश न मिल पाने के कारण वह व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में उपस्थित नहीं हो सकेंगी।

वहीं दूसरी ओर एसडीएम ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य ने कहा कि वह अपनी पत्नी से तलाक के कतई इच्छुक नहीं चाहते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी और ज्योति की दो बेटियों हैं, जिनके भविष्य को देखते हुए वो अपने वैवाहिक जीवन में पैदा हुए विवाद को बातचीत के जरिए सुलझाना चाहते हैं।

आलोक मौर्य ने साल 2010 में वाराणसी की ज्योति मौर्य से शादी की थी। उससे पहले वो साल 2009 में पंचायती राज विभाग में सफाई कर्मचारी के रूप में नियुक्त हुए थे। वहीं शादी के बाद ज्योति ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की और साल 2015 में यूपीपीसीएस परीक्षा पास करके एसडीएम नियुक्त हुईं।

पति आलोक मौर्य का आरोप है कि ज्योति मौर्य ने यूपी पीसीएस की परीक्षा पास करने और एसडीएम बनने के उपरांत उन्हें धोखा दिया और उनके कथित रिश्ते यूपी के एन्य अधिकारी से हो गये। आलोक मौर्य के इन आरोपों के बाद मौर्य दंपति के वैवाहिक विवाद ने तूफान पैदा हो गया।

इस विवाद में सबसे शर्मनाक स्थिति तब आ गई, जब एसडीएम ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक के बीच हुई अनबन की खबरें सोशल मीडिया में वायरल हो गईं। कथित तौर पर आलोक ने पत्नी ज्योति के आचरण को दोषी ठहराते हुए सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट किये। जिसके बाद स्थिति बेहद खराब हो गई और जो विवाद घर की दहलीज के भीतर पति-पत्नी तक सीमित रहने चाहिए थे, वो दुनिया के सामने आ गये।

एसडीएम ज्योति का आरोप है कि अलग हो चुके पति आलोक ने उसके चरित्र की हत्या करने की कोशिश की है और उसके निजी संदेशों को सार्वजनिक करके उसकी छवि को धक्का पहुंचाया है। इस मामले में ज्योति ने पति को आरोपी बनाते हुए आईटी एक्ट के तहत मामला भी दर्ज कराया है।

टॅग्स :SDMउत्तर प्रदेशuttar pradesh
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारतमुजफ्फरनगर की मस्जिदों से 55 से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए गए

क्राइम अलर्टEtah Accident: तेज रफ्तार ट्रक का कहर, दो मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत

भारतUP Road Accident: ट्रांसफार्मर से टकराने के बाद बस में लगी आग, 3 नेपाली यात्रियों की मौत; 24 गंभीर रूप से झुलसे

भारत अधिक खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें