लाइव न्यूज़ :

सुप्रीम कोर्ट ने जजों से कहा, 'लंबित मामलों पर आप इंटरव्यू नहीं दे सकते', TMC नेता बोले- हमारे रुख की पुष्टि हुई, भाजपा ने किया पलटवार

By अनिल शर्मा | Updated: April 25, 2023 09:22 IST

शीर्ष अदालत ने कहा कि न्यायाधीशों को उनके समक्ष लंबित मामलों पर समाचार चैनल को साक्षात्कार नहीं देना चाहिए। इसका उन्हें अधिकार नहीं। शीर्ष अदालत ने कहा कि और अगर वे ऐसा करते हैं, तो वे मामले की सुनवाई नहीं कर सकते...

Open in App
ठळक मुद्देउच्चतम न्यायालय ने कलकत्ता हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति गंगोपाध्याय के साक्षात्कार पर कड़ा संज्ञान लिया।किसी न्यायाधीश का लंबित मामलों के बारे में साक्षात्कार देने का सवाल ही नहीं उठताः शीर्ष अदालतशीर्ष अदालत की इस टिप्पणी को लेकर टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा कि हमारे रुख की पुष्टि हुई है। 

कोलकाताः  उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय के एक न्यायाधीश के आचरण पर सवाल उठाते हुए कहा, न्यायाधीशों को उनके समक्ष लंबित मामलों पर समाचार चैनल को साक्षात्कार नहीं देना चाहिए। इसका उन्हें अधिकार नहीं। शीर्ष अदालत ने कहा कि और अगर वे ऐसा करते हैं, तो वे मामले की सुनवाई नहीं कर सकते... उन्हें कार्यवाही में भाग लेने का कोई अधिकार नहीं है। हम उस पर बिल्कुल स्पष्ट हैं।

प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पी एस नरसिम्हा की पीठ ने एक मामले के बारे में कथित रूप से एक खबरिया चैनल को न्यायमूर्ति गंगोपाध्याय के साक्षात्कार पर कड़ा संज्ञान लिया और कहा, ‘‘किसी न्यायाधीश का लंबित मामलों के बारे में साक्षात्कार देने का सवाल ही नहीं उठता।’’ शीर्ष अदालत की इस टिप्पणी को लेकर टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा कि हमारे रुख की पुष्टि हुई है। 

तृणमूल कांग्रेस के नेता कुणाल घोष ने सोमवार को ट्वीट किया कि शीर्ष अदालत ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल से इस बात पर रिपोर्ट पर मांगी है कि क्या न्यायमूर्ति अभिजीत गंगोपाध्याय ने अपने समक्ष लंबित एक मामले के बारे में कथित रूप से एक खबरिया चैनल को साक्षात्कार दिया। उन्होंने कहा कि यही बात तो हम लंबे समय से कहते आ रहे हैं। भाजपा ने हालांकि कहा कि तृणमूल को एक विशुद्ध न्यायिक मामले पर बहुत खुश नहीं होना चाहिए क्योंकि स्कूल भर्ती घोटाले की जांच अभी चल ही रही है।

पीठ ने कहा, ‘‘ याचिकाकर्ता (तृणमूल नेता अभिषेक बनर्जी) ने टीवी चैनल एबीपी आनंदा को न्यायमूर्ति अभिजीत गंगोपाध्याय द्वारा दिए गए साक्षात्कार के अंश की अनुदित प्रति संलग्न की है। कलकत्ता उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल को न्यायाधीश से यह स्पष्टीकरण लेने का निर्देश दिया जाता है कि क्या खबरिया चैनल ने उनका साक्षात्कार लिया। रजिस्ट्रार जनरल को गुरुवार या उससे पहले इस अदालत में अपना हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया जाता है। हम शुक्रवार को इसे सूचीबद्ध करेंगे।’’

कुणाल घोष ने इसके बाद ट्वीट किया, ‘‘ अब यह मामला शीर्ष अदालत में है: उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल को न्यायाधीश से इस बात की पुष्टि करने का निर्देश मिला है कि क्या उन्होंने टीवी को साक्षात्कार दिया है। रजिस्ट्रार जनरल को इस पर शुक्रवार तक हलफनामा दाखिल करने को कहा गया है। उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि यदि उन्होंने (संबंधित न्यायाधीश) अपने समक्ष लंबित मामले के बारे में साक्षात्कार दिया है तो उन्हें उसकी सुनवाई जारी रखने का हक नहीं है।’’ उन्होंने  कहा कि हम पहले से यह मुद्दा उठाते रहे हैं।

प्रदेश भाजपा प्रवक्ता सामिक भट्टाचार्य ने कहा कि शीर्ष अदालत ने कुछ टिप्पणी की है जिससे तृणमूल महासचिव को इतना खुश नहीं होना चाहिए क्योंकि स्कूल भर्ती घोटाले की जांच अभी चल ही रही है। उच्च न्यायालय पश्चिम बंगाल में सरकारी और सहायता प्राप्त विद्यालयों में शिक्षकों एवं गैर शिक्षकों की भर्ती में कथित अनियमितता से संबंधित मामले पर सुनवाई कर रहा है। 

भाषा इनपुट के साथ

टॅग्स :सुप्रीम कोर्टDY ChandrachudCalcutta High Court
Open in App

संबंधित खबरें

भारतSupreme Court: बांग्लादेश से गर्भवती महिला और उसके बच्चे को भारत आने की अनुमति, कोर्ट ने मानवीय आधार पर लिया फैसला

भारतआपको बता दूं, मैं यहां सबसे छोटे... सबसे गरीब पक्षकार के लिए हूं, जरूरत पड़ी तो मध्य रात्रि तक यहां बैठूंगा, प्रधान न्यायाधीश सूर्यकांत ने कहा

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत

भारतसुप्रीम कोर्ट ने कॉमेडियन समय रैना को सफलता की कहानियों वाले दिव्यांग लोगों को शो में बुलाने और इलाज के लिए पैसे जुटाने का दिया निर्देश

भारत"कोर्ट के पास कोई जादू की छड़ी नहीं है...", दिल्ली में वायु प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट सख्त

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई