भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) अपने कर्मचारियों को एक ऐसी छुट्टी देने जा रही हो जो अभी तक किसी भी सरकारी बैंक में नहीं दी है। दरअसल, बैंक अपने कर्मचारियों को शोक मनाने के लिए भी छुट्टी देगी। इसका मतलब यह है कि अगर कर्मचारी के घर में कोई मौत हो जाती है तो उसे बैंक की ओर से छुट्टी दी जाएगी। खबरों के मुताबिक इस छुट्टी के लिए बैंक कोई सैलरी नहीं काटेगा और पेड लीव रहेगी। बैंक ने ये छुट्टी 7 दिन रखी है। इसके अलावा एसबीआई कर्मचारियों को और भी सुविधाएं देने पर विचार कर रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एसबीआई के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रशांत कुमार का कहना है कि जिन रिटायर्ड कर्मचारियों की मासिक पेंशन 20 हजार रुपए तक है उन्हें बैंक द्वारा मेडिक्लेम के प्रीमियम में 75 फीसदी की सब्सिडी मुहैया कराई जाएगी। वहीं, 20 हजार से 30 हजार तक है तो 60 फीसदी की छूट मिलेगी।
उन्होंने बताया कि इस सुविधा के अलावा एसबीआई द्वारा कर्मचारियों के परिवारों का भी ध्यान रखा गया है, जिसमें उनके परिवारों का मेडिक्लेम कवर 75 फीसदी से बढ़ाकर 100 फीसदी किया गया है।
वहीं, उन्होंने कहा कि बैंक मल्टिनेशनल कंपनियों में लागू छुट्टियों के नियमों को फॉलो कर रहा है। इससे कर्मचारी दुख की घड़ी में अपने परिवार के साथ समय बिता पाएंगे।