लाइव न्यूज़ :

सत्येंद्र जैन के मसाज वाले वीडियो को लेकर भाजपा पर भड़के मनीष सिसोदिया, कार्रवाई की दी चेतावनी, कहा- किसी की बीमारी का मजाक बनाकर...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 19, 2022 13:46 IST

दिल्ली कारागार विभाग आप के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार के अधीन आता है। इस सप्ताह की शुरुआत में, तिहाड़ जेल के अधीक्षक को जेल में जैन को विशेष सुविधा प्रदान करने में कथित संलिप्तता को लेकर निलंबित कर दिया गया था।

Open in App
ठळक मुद्देसत्येंद्र जैन का तीन वीडियो सामने आया है जिसमें तिहाड़ जेल में शरीर और पैरों की मालिश कराते दिख रहे हैं।आप ने वीडियो पर सफाई देते हुए कहा कि जैन को रीढ़ की हड्डी में चोट के कारण फिजियोथेरैपी की सलाह दी गई थी। मनीष सिसोदिया ने कहा कि किसी आदमी की बीमारी और उसको दिए जा रहे इलाज का मजाक बनाने की सोच ही बहुत घटिया है।

नयी दिल्लीः आम आदमी पार्टी (आप) ने सत्येंद्र जैन के मसाज कराते वीडियो को भाजपा नेताओं द्वारा शेयर किए जाने को लेकर नाराजगी जाहिर की है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मुद्दे पर कहा कि भाजपा नौटंकी करके चुनाव जीतना चाहती है। एक बीमार आदमी के इलाज का सीसीटीवी फुटेज निकालकर उसकी बीमारी की मजाक बना रहे हैं। मनीष सिसोदिया ने इस पर कार्रवाई करने की बात कही।

सत्येंद्र जैन के मसाज कराते तीन वीडियो सामने आए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन वीडियो में वह तिहाड़ जेल में पैरों की मालिश कराते दिख रहे हैं। सत्येंद्र जैन धनशोधन के आरोप में न्यायिक हिरासत में जेल में हैं। वीडियो में जैन कुछ दस्तावेज पढ़ते देखे जा सकते हैं जबकि सफेद टी-शर्ट पहने व्यक्ति उनके पैरों की मालिश कर रहा है। वीडियो साझा कर भाजपा ने आम आदमी पार्टी पर कई आरोप लगाए।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि जैन को रीढ़ की हड्डी में चोट के कारण फिजियोथेरैपी की सलाह दी गई थी, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उनकी बीमारी का मजाक बना रही है। सिसोदिया ने ट्वीट किया- सत्येंद्र जैन के स्पाइन-इंजरी के दो ऑपरेशन हुए हैं। उनको डॉक्टर ने रेगुलर फिजियोथेरेपी बताई है। कोविड के बाद से उनके लंग्स में पैच है जो अभी ठीक नहीं हुआ है। आप नेता ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि किसी आदमी की बीमारी और उसको दिए जा रहे इलाज का मजाक बनाने की सोच ही बहुत घटिया है।

सिसोदिया ने कहा कि किसी की बीमारी और उसके इलाज को इस हद तक घटियापने पर उतरकर उसपर राजनीति करना, ये महारत केवल भाजपा को आती है। इस तरह का घटिया काम भाजपा के अलावा और कोई पार्टी नहीं कर सकती है।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सत्येंद्र 6 महीने से जेल में बंद हैं। उनकी रीढ़ में चोट लगी है। वे गिर गए थे। उन्हें अस्पताल ले जाया गया और ऑपरेशन के बाद उन्हें दोबारा जेल में लाया गया है। डॉक्टर ने उन्हें फिजियोथेरेपी की सलाह दी है।

भाजपा पर नाराजगी जाहिर करते हुए सिसोदिया ने कहा कि किसी बीमार का वीडियो निकालकर उसका मजाक बनाते हो। आपको शर्म नहीं आती। एक तो आपने उस आदमी को गलत तरीके से जेल में डाल रखा है। और अब उसके इलाज का मजाक बना रहे हो। वीडियो जारी कर रहे हो क्योंकि चुनाव हार रहे हो। क्योंकि गुजरात में और एमसीडी में जीता नहीं जा रहा है। 

दिल्ली कारागार विभाग आप के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार के अधीन आता है। इस सप्ताह की शुरुआत में, तिहाड़ जेल के अधीक्षक को जेल में जैन को विशेष सुविधा प्रदान करने में कथित संलिप्तता को लेकर निलंबित कर दिया गया था।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने यहां की एक अदालत में दावा किया था कि जैन को तिहाड़ जेल के अंदर विशेष सुविधा प्रदान की जा रही है। संघीय जांच एजेंसी ने धनशोधन मामले में जैन की याचिका का विरोध करते हुए विशेष न्यायाधीश विकास ढल के समक्ष अपनी दलीलें पूरी कीं। ईडी की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एस वी राजू ने कहा था, ‘‘अज्ञात लोगों ने जैन के पैरों की मालिश की। उन्हें विशेष भोजन भी दिया गया।’’

अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एस वी राजू ने अदालत को सीसीटीवी फुटेज भी दी थी और आरोप लगाया था कि जैन ज्यादातर समय या तो अस्पताल में या जेल में विभिन्न सुविधाएं प्राप्त करते हैं। जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर द्वारा संदीप गोयल और जैन पर जेल में सुरक्षा के लिए 10 करोड़ रुपये की जबरन वसूली का आरोप लगाए जाने के कुछ दिन बाद, इस महीने की शुरुआत में, महानिदेशक (जेल) संदीप गोयल को तिहाड़ जेल से स्थानांतरित कर दिया गया था।

आप ने आरोपों को "बेतुका और निराधार" बताते हुए खारिज किया था। ईडी ने 30 मई को जैन और दो अन्य को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत 2017 में सीबीआई की प्राथमिकी के आधार पर धनशोधन मामले में गिरफ्तार किया था। जैन पर कथित तौर पर उनसे जुड़ी चार कंपनियों के जरिए धनशोधन करने का आरोप लगाया गया है। 

टॅग्स :मनीष सिसोदियासत्येंद्र जैनआम आदमी पार्टीBJPतिहाड़ जेल
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की