काम की खबरः कुल पद 20, सरकार ने आवेदन मांगे, जानिए क्या है अंतिम तिथि, यहां मिलेगा आवेदन लिंक 

By सतीश कुमार सिंह | Updated: October 17, 2021 14:43 IST2021-10-17T14:42:34+5:302021-10-17T14:43:39+5:30

कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय द्वारा जारी सार्वजनिक नोटिस के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 12 नवंबर है।

Sarkari Jobs Naukri 2021 Govt seeks applications for 20 judicial, technical members at NCLT, NCLAT Last date 12th November | काम की खबरः कुल पद 20, सरकार ने आवेदन मांगे, जानिए क्या है अंतिम तिथि, यहां मिलेगा आवेदन लिंक 

केंद्र सरकार के सचिव या अतिरिक्त सचिव के पद वाले लोग भी आवेदन कर सकते हैं।

Highlights31 लोगों को न्यायिक, तकनीकी और लेखाकार सदस्यों के रूप में नियुक्त किया था।पीठासीन अधिकारियों के साथ-साथ न्यायिक एवं तकनीकी सदस्यों की भारी कमी का सामना कर रहे हैं।आवेदकों की आयु कम से कम 50 वर्ष होनी चाहिए।

नई दिल्लीः सरकार ने राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) समेत अपीलीय न्यायाधिकरण एनसीएलएटी में न्यायिक और तकनीकी सदस्यों के कुल 20 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। एनसीएलटी में 9 न्यायिक सदस्यों और 6 तकनीकी सदस्यों सहित 15 पदों पर नियुक्ति की जानी है।

सरकार ने साथ ही राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) में न्यायिक सदस्यों के 3 और तकनीकी सदस्यों के 2 पदों पर रिक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय द्वारा जारी सार्वजनिक नोटिस के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 12 नवंबर है।

31 लोगों को न्यायिक, तकनीकी और लेखाकार सदस्यों के रूप में नियुक्त किया था

सरकार हाल में एनसीएलटी और आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण (आईटीएटी) के साथ-साथ विभिन्न न्यायाधिकरणों में रिक्तियों को नियुक्ति कर रही है। इससे पिछले महीने सरकार ने एनसीएलटी और आईटीएटी में कम से कम 31 लोगों को न्यायिक, तकनीकी और लेखाकार सदस्यों के रूप में नियुक्त किया था।

उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने छह सितंबर को कहा था कि सरकार अर्ध-न्यायिक निकायों में अधिकारियों की नियुक्ति नहीं करके न्यायाधिकरण के 'धैर्य' और 'निष्क्रिय' का इम्तिहान ले रही है, जो पहले से पीठासीन अधिकारियों के साथ-साथ न्यायिक एवं तकनीकी सदस्यों की भारी कमी का सामना कर रहे हैं।

आवेदकों की आयु कम से कम 50 वर्ष होनी चाहिए

शीर्ष न्यायालय ने इस संबंध में जोर देते हुए कहा था कि वह सरकार के साथ कोई टकराव नहीं चाहता है। आवेदकों की आयु कम से कम 50 वर्ष होनी चाहिए। एनसीएलएटी में न्यायिक सदस्य के पद के लिए विचार करने के लिए व्यक्ति को कम से कम 5 साल के लिए उच्च न्यायालय या जिला न्यायाधीश का न्यायाधीश होना चाहिए या न्यूनतम 10 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।

तकनीकी सदस्य के मामले में, जो कम से कम 15 वर्षों से चार्टर्ड अकाउंटेंट, कॉस्ट अकाउंटेंट या कंपनी के रूप में प्रैक्टिस कर रहे हैं, वे पात्र होंगे। भारतीय कॉर्पोरेट कानून सेवा या भारतीय कानूनी सेवा के सदस्य के रूप में न्यूनतम 15 वर्ष और केंद्र सरकार के सचिव या अतिरिक्त सचिव के पद वाले लोग भी आवेदन कर सकते हैं।

इसके अलावा, एक सार्वजनिक नोटिस के अनुसार, औद्योगिक विवाद अधिनियम, 1947 के तहत गठित श्रम न्यायालय, न्यायाधिकरण या राष्ट्रीय न्यायाधिकरण के पीठासीन अधिकारी के रूप में कम से कम 5 साल तक सेवा करने वाले व्यक्ति पात्र होंगे। एनसीएलएटी की प्रधान पीठ राष्ट्रीय राजधानी में है और दूसरी पीठ चेन्नई में है।

Web Title: Sarkari Jobs Naukri 2021 Govt seeks applications for 20 judicial, technical members at NCLT, NCLAT Last date 12th November

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे