लाइव न्यूज़ :

जितने पैसों में बनी है 'स्टैचू ऑफ यूनिटी' उतने में 42 हजार गरीबों को मिल जाते फ्लैट, ये 6 बड़े काम भी हो जाते

By उस्मान | Updated: October 31, 2018 17:35 IST

भारत की केंद्र सरकार हो या राज्य सरकारें, सभी पैसे की कमी का रोना रोती रहती हैं। ऐसे में एक प्रतिमा बनाने के लिए हजारों करोड़ खर्च करना कितना नैतिक और न्यायसंगत है? आइए देखते हैं जितने पैसे इस प्रतिमा को बनाने में खर्च हुए उनसे गरीबों और आम लोगों की बेहतरी के लिए कौन से काम किये जा सकते थे।

Open in App

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (31 अक्टूबर) को गुजरात में नर्मदा नदी के तट पर आजाद भारत के पहले गृहमंत्री और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल पटेल की प्रतिमा 'स्टैचू ऑफ यूनिटी' का अनावरण किया। दुनिया की सबसे उंची यह प्रतिमा गुजरात के नर्मदा जिले में सरदार सरोवर बांध पर बनी है। इस 182 मीटर ऊंची प्रतिमा को तैयार होने में पांच साल का वक्त लगा है और लगभग चार हजार मजदूरों ने इसे बनाने में पसीना बहाया है। 2989 करोड़ रुपये की लागत से बने 'स्टैचू ऑफ यूनिटी' को दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा कहा जा रहा है और इसे पर्यटन के क्षेत्र में एक बड़ा कदम भी बताया जा रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार इस प्रतिमा को देखने के लिए रोजाना करीब 15 हजार पर्यटक देखने आने वाले हैं। कुल मिलाकर इस प्रतिमा को 'देश का विकास हो रहा है' के नाम पर पेश किया जा रहा है। 

अब जरा असलियत पर आते हैं। साल 2014 के मानक के अनुसार भारत के ग्रामीण इलाके में हर रोज 32 रुपये से कम और शहरी इलाके में प्रति दिन 47 रुपये से कम खर्च करने वालों को सरकार ग़रीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) जीवनयापन करने वाला मानती है। भारत सरकार के अनुसार करीब 25 प्रतिशत भारतीय (करीब 30 करोड़) गरीबी रेखा के नीचे जीवन गुजार रहे हैं। भारत की केंद्र सरकार हो या राज्य सरकारें, सभी पैसे की कमी का रोना रोती रहती हैं। ऐसे में एक प्रतिमा बनाने के लिए हजारों करोड़ खर्च करना कितना नैतिक और न्यायसंगत है? आइए देखते हैं जितने पैसे इस प्रतिमा को बनाने में खर्च हुए उनसे गरीबों और आम लोगों की बेहतरी के लिए कौन से काम किये जा सकते थे।

1) 20 हजार लोगों को मिल जाते डीडीए फ्लैट दिल्ली सरकार बीच-बीच में गरीबों के लिए डीडीए हाउसिंग स्कीम के तहत लकी ड्रा के जरिए फ्लैट की देती है। इसके एक जनता फ्लैट की कीमत 7 लाख से 15 लाख के बीच है। अगर हम सबसे सस्ते 7 लाख के फ्लैट की बात करें, तो इतने रुपयों में दिल्ली के लगभग 42 हजार लोगों को घर मिल सकता था। 

2) एम्स का बजट हो जाता दोगुनावित्त वर्ष 2014-15 से लेकर अब तक केंद्र सरकार ने 4365.38 करोड़ रुपये देश भर में 20 एम्स स्थापित करने के लिए खर्च किये हैं। इंडिया स्पेंड की रिपोर्ट के अनुसार इनमें से केवल छह एम्स अभी तक चालू हुए हैं। स्टैचू ऑफ यूनिटी को बनाने में जितना पैसा खर्च किया है उतने में एम्स का बजट दोगुना किया जा सकता था।

3) 30 फीसदी और बढ़ जाता मिड डे मील का बजट भारत सरकार ने वित्त वर्ष 2018-19 में मिड डे मील के लिए 10 हजार 500 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया था। मिड डे मील के तहत सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को दोपहर का भोजन खिलाया जाता है। लगभग तीन हजार करोड़ रुपये में बच्चों को खाना देने का बजट करीब 30 फीसदी बढ़ जाता।

4) 6 मंगलयान और भेजे जा सकते थेसाल 2014 में जब भारतीय वैज्ञानिकों ने अपने पहले ही प्रयास में मंगल ग्रह के लिए निरीक्षण के लिए मंगलयान भेजने में सफलता हासिल की तो पूरी दुनिया में उसकी तारीफ हुई। भारत के मंगलयान को तैयार करने में करीब 450 करोड़ रुपये खर्च हुए थे। जाहिर है भारतीय वैज्ञानिकों की तरह मोदी सरकार भी किफायती होती तो 3000 करोड़ में भारत 6 मंगलयान और अंतरिक्ष में भेज सकता था।

5) हेल्थ का बजट बढ़ सकता 6 फीसदी एक कहावत है 'जान है, तो जहां है'। घूमना-फिरना, मौज-मस्ती करना तो जीवनभर चलता रहता है। लेकिन अगर किसी के परिवार में कोई बीमार हो जाए, तो ये सारी चीजें धरी रह जाती हैं। इस बार आम बजट में सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 52,800 करोड़ की घोषणा की। यानी स्टैचू पर खर्च होने वाले पैसों को अगर इसमें जोड़ दिया जाए तो यह बजट लगभग 6 फीसदी और बढ़ सकता था।  

6) मनरेगा में 12 करोड़ लोगों  को मिल जाता एक दिन का रोजगारवित्त मंत्री अरुण जेटली ने वित्त वर्ष 2018-19 का बज़ट पेश करते हुए महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार योजना (मनरेगा) के लिए 55 हजार करोड़ रुपये आवंटित किये थे। मनरेगा के तहत देश के ग्रामीण इलाकों के मजदूरों को साल के 365 दिनों में कम से कम 100 दिनों का रोजगार दिया जाता है। स्टैचू ऑफ यूनिटी पर  खर्च किये गये तीन हजार करोड़ रुपयों में मनरेगा के तहत देश 12 करोड़ लोगों को एक दिन का रोजगार दिया जा सकता था।

टॅग्स :सरदार वल्लभ भाई पटेलनरेंद्र मोदीगुजरातएम्सबजट 2018
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई