आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने अरविंद केजरीवाल को सी-40 जलवायु सम्मेलन में शिरकत करने के लिए डेनमार्क जाने के लिए विदेश मंत्रालय से मंजूरी नहीं मिलने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार संजय सिंह ने कहा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है और मेरी समझ से बाहर है कि आखिर मोदी जी की सरकार हमारे साथ विद्वेषपूर्ण तरीके से काम क्यों कर रही है।'
संजय सिंह ने साथ ही कहा, 'वो (केजरीवाल) किसी छुट्टी पर नहीं जा रहे थे बल्कि एशिया के 100 शहरों के मेयर के साथ चर्चा के लिए जा रहे थे। वह प्रदूषण को हटाने की कोशिश सहित हमारे देश की एक अच्छी तस्वीर पेश करते। मुख्यमंत्री के अब तक के कितने आधिकारिक दौरों को रद्द किया गया है? हमने एक महीने पहले इसके लिए अप्लाई किया था लेकिन मंजूरी नहीं मिली।'
दिल्ली सरकार के सूत्रों ने सोमवार को कहा कि मुख्यमंत्री शायद डेनमार्क नहीं जा पाएंगे। उन्हें आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करना था। हालांकि, उन्होंने दावा किया कि विदेश मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल के शहरी विकास मंत्री फरहाद हाकिम को मंजूरी दे दी है। पिछले साल सितंबर में केजरीवाल दिल्ली और सियोल के बीच समझौते पर दस्तखत करने के लिए दक्षिण कोरिया गए थे।