लाइव न्यूज़ :

फिलिस्तीन पर पीडीपी प्रमुख की टिप्पणी पर संजय राउत ने दी प्रतिक्रिया, कहा- "महबूबा गलत नहीं, लेकिन..."

By मनाली रस्तोगी | Updated: October 9, 2023 13:41 IST

महबूबा मुफ़्ती ने इजराइल पर अचानक हुए हमले पर आक्रोश को चयनात्मक बताते हुए लंबे समय से चले आ रहे फिलिस्तीनी मुद्दे के समाधान का आह्वान किया था।

Open in App
ठळक मुद्देराउत ने कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने फिलिस्तीन के पूर्व राष्ट्रपति यासर अराफात को समर्थन दिया था।मुफ्ती ने रविवार को कहा कि उन्हें इजरायल और फिलिस्तीनियों के बीच शत्रुता समाप्त होने की उम्मीद है।

मुंबई: शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने सोमवार को कहा कि पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती फिलिस्तीन के लंबे समय से चले आ रहे मुद्दे के समाधान की मांग करने में गलत नहीं थीं। संघर्ष पर भारत के दशकों पुराने रुख की ओर इशारा करते हुए राउत ने कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने फिलिस्तीन के पूर्व राष्ट्रपति यासर अराफात को समर्थन दिया था।

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा, "यह एक अंतरराष्ट्रीय मुद्दा है। जहां तक ​​फिलिस्तीन का सवाल है तो हमारे देश में एक परंपरा रही है। उस वक्त इंदिरा गांधी ने यासर अराफात को समर्थन दिया था। मैं यह नहीं कहूंगा कि महबूबा (मुफ्ती) जी ने कुछ गलत कहा, लेकिन ऐसे वैश्विक मामलों में राष्ट्र की भूमिका होती है।

मुफ्ती ने रविवार को कहा कि उन्हें इजरायल और फिलिस्तीनियों के बीच शत्रुता समाप्त होने की उम्मीद है, उन्होंने कहा कि दुनिया को इजरायल-फिलिस्तीनी संघर्ष के प्रति जागृत करने के लिए हमेशा मौत और विनाश की आवश्यकता होती है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "इजराइल और फिलिस्तीन के बीच रक्तपात ख़त्म होने की प्रार्थना। शांति बनी रहे।"

उन्होंने एक अन्य पोस्ट में लिखा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इजराइल-फिलिस्तीनी संघर्ष के प्रति दुनिया को जागरूक होने के लिए ऐसी मौत और विनाश की जरूरत पड़ती है। साल-दर-साल गगनभेदी चुप्पी कायम रखी जाती है क्योंकि निर्दोष फिलिस्तीनियों की हत्या कर दी जाती है और उनके घरों को नष्ट कर दिया जाता है। आज सिर्फ इसलिए कि दूसरे पैर का जूता चुभ रहा है, तथाकथित लोकतंत्रों में आक्रोश है।"

उन्होंने आगे लिखा, "कम से कम यह चयनात्मक आक्रोश आपराधिक है। फिलिस्तीन का समाधान करें ताकि शांति बनी रहे।" संघर्ष शनिवार को तब और बढ़ गया जब हमास के उग्रवादियों ने इजराइल पर अचानक हमला कर दिया, जिसमें गाजा पट्टी से रॉकेट दागे गए और पैरा-ग्लाइडर का उपयोग करके इजराइली क्षेत्र में घुसपैठ की गई। 

इजराइल ने रविवार को औपचारिक रूप से युद्ध की घोषणा की और हमास के खिलाफ जवाबी कार्रवाई के लिए महत्वपूर्ण सैन्य कदमों को हरी झंडी दे दी। नए सशस्त्र संघर्ष में अब तक नागरिकों और लड़ाकों सहित 1,100 से अधिक लोग मारे गए हैं, जबकि कई स्थानों पर सोमवार को भी लड़ाई जारी रही।

टॅग्स :संजय राउतमहबूबा मुफ़्तीPalestineHamas
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वबैंक्सी की करुणा और बड़ों के युद्ध में फंसे बच्चे

विश्वलेबनान में इजरायल का हमला, फलस्तीनी शरणार्थी शिविर पर गिराए बम; 13 लोगों की मौत

भारतविपक्षी मोर्चे पर एक संजय राऊत का न होना!, महाराष्ट्र सरकार को हर तरह से कठघरे में खड़ा किया होता

भारतसंजय राउत गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं, एक्स पर दी जानकारी, पीएम मोदी ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की

विश्व'अगर हमास ने अच्छा व्यवहार नहीं किया तो', राष्ट्रपति ट्रंप ने इजरायल के हमले का किया समर्थन; कहा- "गाजा में अब भी युद्धविराम लागू"

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई