लाइव न्यूज़ :

संजय राउत ने पीएम मोदी के वंशवाद वाली टिप्पणी का हवाला देते हुए कहा, "भाजपा बताए कि प्रधानमंत्री क्यों शरद पवार के साथ मंच साझा कर रहे हैं"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: August 1, 2023 11:41 IST

संजय राउत ने भाजपा से स्पष्टीकरण की मांगा है कि आखिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनसीपी प्रमुख शरद पवार के साथ लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में कैसे मंच साझा कर रहे हैं, जबकि वो कथित वंशवाद की राजनीति के लिए शरद पवार को कटघरे में खड़ा कर चुके हैं।

Open in App
ठळक मुद्देसंजय राउत ने लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार को लेकर भाजपा पर साधा निशाना राउत ने पूछा कि आखिर पीएम मोदी एनसीपी प्रमुख शरद पवार के साथ कैसे मंच साझा कर रहे हैंपीएम मोदी तो कथित वंशवाद की राजनीति के लिए शरद पवार को कटघरे में खड़ा कर चुके हैं

मुंबई: महाराष्ट्र की सियासत में लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार को लेकर सियासत अपने चरम पर है। शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने प्रदेश की सत्ता में साझेदार भाजपा से प्रश्न करते हुए स्पष्टीकरण की मांग की है कि आखिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनसीपी प्रमुख शरद पवार के साथ लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में कैसे मंच साझा कर रहे हैं, जबकि वो कथित वंशवाद की राजनीति के लिए शरद पवार को कटघरे में खड़ा कर चुके हैं।

समाचार वेबसाइट एनडीटीवी के अनुसार राज्यसभा सांसद संजय राउत ने आज कहा कि भाजपा को यह स्पष्ट करना होगा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्षी नेता शरद पवार के साथ मंच साझा करने के लिए क्यों तैयार हैं, जबकि उन्होंने एक महीने पहले ही एनसीपी पर पर भ्रष्ट होने और वंशवादी राजनीति को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था।

राउत ने कहा. "पीएम मोदी ने एक महीने पहले एनसीपी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए हमला किया था और उसके कुछ दिनों के बाद एनसीपी से टूटे अजित पवार गुट के साथ भाजपा ने हाथ मिला लिया था। आज उसी एनसीपी के मुखिया पीएम मोदी के साथ मंच पर होंगे। इसका सीधा मतलब है कि पीएम मोदी के कथनी और करनी में भारी विरोधाभास है। कम से कम भाजपा को इस पर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।''

राउत ने शरद पवार के उस स्पष्टीकरण, जिसमें पवार ने कहा कि पीएम मोदी के साथ लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में शामिल होन का आमंत्रण तीन महीने पहले मिला था। संजय राउत ने कहा कि अगर यह गैर-राजनीतिक कार्यक्रम है तो निश्चित ही शरद पवार को लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में जाना चाहिए।

इस पूरे प्रकरण में दिलचस्प बात यह है कि शिवसेना (यूबीटी) के मुखपत्र 'सामना' में कहा गया कि खुद शरद पवार द्वारा लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में प्रधानमंत्री को सम्मानित किया जाना और उन्हें पुरस्कार दिया जाना ''विवाद की जड़'' है।

सामना में कहा गया, "शरद पवार कहते हैं कि वह मराठाओं का चेहरा हैं और उनकी आशा हैं। इसलिए उनसे एक अलग व्यवहार की उम्मीद की गई थी। इस वक्त पूरा देश मोदी के फासीवाद के खिलाफ लड़ रहा है और उसी लड़ाई को लड़ने के लिए इंडिया नाम से विपक्ष का गठबंधन बना है, जिसमें पवार एक महत्वपूर्ण चेहरा हैं।"

सामना की संपादकीय में आगे कहा गया है कि महाराष्ट्र में भाजपा ने शरद पावर की एनसीपी को दोफाड़ में कर दिया। इसलिए यदि शरद पवार लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में शामिल नहीं होते, तो उनके नेतृत्व और साहस को एनसीपी में स्वीकारा और सराहा जाता।

मालूम हो कि शरद पवार आज पुणे में लोकमान्य तिलक स्मारक मंदिर ट्रस्ट द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाग ले रहे हैं, जहां पवार पीएम मोदी के साथ मंच साझा करेंगे। कार्यक्रम में पीएम मोदी को लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और शरद पवार के भतीजे अजीत पवार के साथ महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस भी शामिल होंगे।

टॅग्स :संजय राउतनरेंद्र मोदीशरद पवारNCPBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील