लाइव न्यूज़ :

संजय राउत का एकनाथ शिंदे पर हमला, बोले- "बात बाला साहेब की करते हैं और दिल्ली में 'मुजरा' करते हैं"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: June 5, 2023 11:35 IST

संजय राउत ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर आरोप लगाया कि सीएम शिंदे महाराष्ट्र में कोई भी कार्य दिल्ली के इशारे पर करते हैं।

Open in App
ठळक मुद्देसंजय राउत ने एकनाथ शिंदे पर आरोप लगाया कि वो महाराष्ट्र का काम दिल्ली के इशारे पर करते हैंराउत ने कहा कि महाराष्ट्र में सरकार विस्तार नहीं हो रहा है, ये सरकार कभी भी गिर सकती हैपहले महाराष्ट्र में आलाकमान हुआ करता था लेकिन अब शिंदे का आलाकमान दिल्ली में है

दिल्ली: शिवसेना (यूबीटी) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर एक बार फिर जबरदस्त हमला बोला है। शिवसेना-भाजपा गठबंधन सरकार पर हमलावर रवैया रखने वाले राउत गाहे-बगाहे सीएम शिंदे की खिंचाई करते रहे हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि सीएम शिंदे महाराष्ट्र में कोई भी कार्य दिल्ली के इशारे पर करते हैं। राज्य सरकार के गठन के बाद कैबिनेट विस्तार नहीं होने पर सांसद राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में सरकार का विस्तार नहीं हो रहा है, इसका मतलब है कि ये सरकार स्थिर नहीं है और कभी भी गिर सकती है।

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए संजय राउत ने कहा, "पहले महाराष्ट्र में आलाकमान हुआ करता था लेकिन अब शिंदे का आलाकमान दिल्ली में है। वह बाला साहेब और शिवसेना की बात करते हैं लेकिन दिल्ली में 'मुजरा' करते हैं। असली शिवसेना कभी किसी के आगे नहीं झुकी। एक साल हो गया लेकिन कैबिनेट विस्तार नहीं हुआ, इस बात से पता चलता है कि यह सरकार जा रही है।"

दरअसल राउत ने इस तरह की टिप्पणी इस कारण की है क्योंकि बीते रविवार को दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने मुलाकात की। बताया जा रहा है कि ये मुलाकात आने वाले लोकसभा चुनाव और सूबे के अन्य चुनावों के मद्देनजर हुई। गृहमंत्री से मुलाकात के बाद सीएम शिंदे ट्वीट करके कहा, "हमने तय किया है कि शिवसेना और भाजपा लोकसभा, विधानसभा, स्थानीय निकाय चुनाव सहित आगामी सभी चुनाव मिलकर लड़ेंगी।"

इस कारण से उद्धव खेमे में खमखमाहट मची हुई है। वैसे उद्धव ठाकरे, शरद पवार की पार्टी एनसीपी और कांग्रेस के साथ महाविकास अघाड़ी के जरिये शिंदे की शिवसेना और भाजपा को मात देने के लिए लगातार कमर कसे हुए हैं।

संजय राउत ने समाचार एजेंसी एएनआई से न केवल महाराष्ट्र की राजनीति बल्कि ओडिसा रेल हादसे पर भी बात की और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस्तीफे की मांग करते हुए कहा, "वे (सरकार) 'कवच' के बारे में बात करते हैं लेकिन वो दुर्घटनाग्रस्त ट्रेनों में नहीं था। वे केवल झूठे आश्वासन देते हैं। इससे पहले माधवराव सिंधिया और लाल बहादुर शास्त्री ने नैतिक आधार पर इस्तीफा दिया। क्या यह सरकार और रेल मंत्री की जिम्मेदारी नहीं है?"

टॅग्स :संजय राउतएकनाथ शिंदेदेवेंद्र फड़नवीसअमित शाहशिव सेना
Open in App

संबंधित खबरें

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतMaharashtra Local Body Elections: महाराष्ट्र निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, भाजपा और शिवसेना के बीच मुकाबला

भारतमहाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आखिरी समय में नगर निगम चुनाव टालने के लिए चुनाव आयोग की आलोचना की | VIDEO

भारतMaharashtra: सत्तारूढ़ महायुति में दरार की खबरों के बीच, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का नगर निगम चुनावों से पहले सहयोगियों को 'गठबंधन धर्म' का संदेश

भारतसिंधुदुर्ग स्थानीय निकाय चुनावः संदेश पारकर के लिए प्रचार क्यों कर रहे हैं?, भाजपा नेता नितेश राणे ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को घेरते हुए पूछे सवाल?

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई