लाइव न्यूज़ :

सिख दंगे में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार के खिलाफ दर्ज हैं और कई मामले, 8 साल से नहीं हुई है सुनवाई

By विकास कुमार | Updated: December 19, 2018 15:12 IST

सीबीआई ने सुल्तानपुरी मामले में भी सज्जन कुमार के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है। लेकिन यह मामला अभी कोर्ट के सामने पेंडिंग है। सीबीआई ने अनवर कौर के आरोप पर यह मामला दर्ज किया है। कौर ने आरोप लगाया है कि सज्जन कुमार ने उस भीड़ को भड़काया था, जिसने उनके पति की हत्या कर दी थी।

Open in App

हाल ही में सिख दंगे में आरोपी कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को दिल्ली उच्च न्यायलय ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद दिल्ली में सिखों का कत्लेआम किया गया था। इन दंगों में कई कांग्रेस नेताओं की संल्प्तिता सामने आई थी। इसमें सबसे बड़ा नाम सज्जन कुमार का था।

सज्जन कुमार ने कोर्ट के सजा सुनाये जाने के बाद पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि सज्जन कुमार ने 1970 में दिल्ली कांग्रेस से अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी। 1980 में दिल्ली के पहले मुख्यमंत्री चौधरी ब्रहम प्रकाश को शिकस्त देकर लोकसभा का चुनाव जीता था। 1984 के दंगे में आरोप लगने के बाद उनका टिकट काट दिया गया। लेकिन 1991 में सज्जन कुमार एक बार फिर सांसद चुनकर लोकसभा पहुंचे।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, सज्जन कुमार को जिस मामले में सजा सुनाई गई है, उसके अलावा भी उनके ऊपर कई मामले दर्ज हैं। सज्जन कुमार को राज नगर के पालम कॉलोनी में पांच सिखों के हत्या के आरोप में सजा सुनाई गई है। इसके अलावा कोर्ट ने उन्हें राज नगर में ही गुरुद्वारा जलाने का आरोपी माना था। लेकिन यही एक केस था जिसकी जांच सीबीआई कर रही थी। 2005 में नानावटी कमीशन ने सज्जन कुमार के खिलाफ इन मामलों में जांच के आदेश दिए थे। 

वरिष्ठ वकील ऐच.एस.फुल्का जो पिछले कई वर्षों से दंगा पीड़ितों की लड़ाई लड़ रहे थे, उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस को बताया है कि उनकी लीगल टीम अन्य मामले में भी सज्जन कुमार के खिलाफ जल्द ही अपील करने वाली है। उन्होंने कहा है कि सीबीआई की इस वक्त सराहना की जानी चाहिए। क्योंकि राजनीतिक संरक्षण होने के बावजूद भी सज्जन कुमार के मामले में न्याय हुआ है।

सीबीआई ने सुल्तानपुरी मामले में भी सज्जन कुमार के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है। लेकिन यह मामला अभी कोर्ट के सामने पेंडिंग है। सीबीआई ने अनवर कौर के आरोप पर यह मामला दर्ज किया है। कौर ने आरोप लगाया है कि सज्जन कुमार ने उस भीड़ को भड़काया था, जिसने उनके पति की हत्या कर दी थी। 2002 में जिला अदालत ने इस मामले में सज्जन कुमार और अन्य आरोपियों को सबूत के अभाव में दोषमुक्त कर दिया था। 

सज्जन कुमार को सजा सुनाये जाने के बाद कई पीड़ितों ने सजा को कम बताया था और उन्हें फांसी देने की मांग की थी। सीबीआई इन मामलों में अभी भी सज्जन कुमार की भूमिका की जांच कर रहा है।

टॅग्स :सज्जन कुमारसिखकांग्रेसइंदिरा गाँधीराहुल गांधी1984 सिख विरोधी दंगे
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की