शिअद ने सिद्धू के पूर्व सलाहकार माली पर राजद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की

By भाषा | Published: August 27, 2021 10:36 PM2021-08-27T22:36:47+5:302021-08-27T22:36:47+5:30

SAD demands sedition case against Sidhu's former advisor Mali | शिअद ने सिद्धू के पूर्व सलाहकार माली पर राजद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की

शिअद ने सिद्धू के पूर्व सलाहकार माली पर राजद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने शुक्रवार को कहा कि पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के पूर्व सलाहकार मलविंदर सिंह माली द्वारा कश्मीर पर दिए गए बयान के लिए उन पर राजद्रोह का मामला दर्ज किया जाना चाहिए। शिअद के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि माली का बयान “हमारे जवानों का अपमान है जो पाकिस्तान की सीमा पर प्रतिदिन शहीद होते हैं।” माली ने इससे कुछ घंटे पहले ही सिद्धू के सलाहकार का पद छोड़ा था। मजीठिया ने एक बयान में कहा कि सिद्धू के सलाहकार का पद छोड़ना ही माली के लिए काफी नहीं है और एक उदाहरण पेश किए जाने की जरूरत है जिससे यह संदेश जाए कि किसी को भी देश की अखंडता या संप्रभुता के साथ खिलवाड़ करने की अनुमति नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा, “माली पर सरकार को राजद्रोह और गद्दारी का मामला दर्ज करना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SAD demands sedition case against Sidhu's former advisor Mali

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे