लाइव न्यूज़ :

सचिन पायलट का गुलाम नबी आजाद पर बड़ा हमला, बोले- '2014 के चुनाव में यूपीए सरकार हारी थी तो गुलाम नबी आजाद भी मंत्री थे, फिर राहुल गांधी कैसे जिम्मेदार हुए'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: August 27, 2022 21:19 IST

सचिन पायलट ने गुलाम नबी आजाद पर हमला करते हुए हा कि जो यूपीए सरकार साल 2014 में चुनाव हारी थी, आजाद भी उसमें शामिल थे। उसके बाद भी वो किस तरह से केवल राहुल गांधी को हार के लिए जिम्मेदार मान रहे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देसचिन पायलट ने कहा कि गुलाम नबी आजाद द्वारा राहुल गांधी पर आरोप लगाया जाना गलत है 2014 में जो यूपीए सरकार भाजपा से हारी थी, उसमें खुद गुलाम नबी आजाद भी शामिल थे 2014 में मिली हार अकेले राहुल गांधी की नहीं बल्कि पार्टी की सामूहिक जिम्मेदारी थी

जयपुर:सचिन पायलट ने पार्टी वरिष्ठ नेता रहे गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनका पार्टी से जाना और इस्तीफे में राहुल गांधी पर आरोप लगाया जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। गहलोत सरकार में उपमुख्यमंत्री रहे सचिन पायलट ने शनिवार को कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में मिली हार के लिए किसी एक को कटघरे में नहीं खड़ा किया जा सकता है। यह केवल राहुल गांधी की नहीं बल्कि पार्टी की सामूहिक जिम्मेदारी थी।

इसके साथ ही पायलट ने आजाद की चिट्ठी में राहुल गांधी का उल्लेख किया जाने को "व्यक्तिगत अपमान" बताया और कहा कि उनका नेतृत्व हार के लिए जिम्मेदार कैसे हो सकता है, जब पूरी पार्टी मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ रही थी।पायलट ने कहा कि गुलाम नबी आजाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में से एक थे लेकिन उन्होंने जिस समय में पत्र लिखकर पार्टी से किनारा किया है, उसे केवल दुर्भाग्यपूर्ण ही कहा जा सकता है। अब जब कि पार्टी केंद्र की सत्ता में काबिज भाजपा सरकार के "कुशासन" को जनता के बीच ले जाने की तैयारी कर रही थी उस समय आजाद ने अपनी  जिम्मेदारियों से मुक्ति पाकर ठीक मिसाल नहीं पेश की है।

उन्होंने कहा, "गुलाम नबी आजाद खुद अपने इस्तीफे में बता रहे हैं कि वो 50 से अधिक वर्षों तक पार्टी में विभिन्न पदों पर रहे और अब जब देश को और पार्टी के लोगों को उनकी जरूरत थी तो उन्होंने आंखें फेर ली।"

सचिन पायलट ने कहा, "कांग्रेस में हम सभी, जिसमें खुद आजाद भी शामिल थे। यूपीए सरकार में मंत्री रहे। इसलिए 2014 में मिली हार केवल पार्टी की नहीं बल्कि उस सरकार की भी थी। इस कारण अकेले राहुल गांधी पर आरोप नहीं लगाया जा सकता है।"

मालूम हो कि गुलाम नबी आजाद ने अपने त्याग पत्र में यूपीए शासनकाल के दौरान राहुल गांधी द्वारा सरकारी अध्यादेश को फाड़े जाने की कड़ी आलोचना करते हुए उसे राहुल गांधी का सबसे अपरिपक्वता कदम बताया है। गुलाम नबी आजाद का कहना है कि यूपीए की 2014 के मिली चुनावी हार में राहुल गांधी द्वारा अध्यादेश की कॉपी फाड़े जाने का बहुत बड़ा रोल था और इसे पार्टी द्वारा नकारा नहीं जा सकता है।

इस मुद्दे पर सचिन पायलट ने कहा कि गुलाम नबी आजाद अपने इस्तीफे में राहुल गांधी द्वारा अध्यादेश को फाड़े जाने का वर्णन करना बताता है कि वो निजी तौर पर राहुल गांधी को बदनाम करने की नीयत रखते हैं।

गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस पार्टी के भीतर चल रही कई तरह की गुटबाजी को उजागर करते हुए पार्टी से इस समय इस्तीफा दे दिया, जब कांग्रेस की कार्यकारी प्रमुख सोनिया गांधी अपने इलाज के लिए राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ विदेश में गई हुई हैं।

आजाद ने सोनिया गांधी को लिखे पांच पन्नों के अपने इस्तीफे में उन्हें पार्टी का नाममात्र का मुखिया बताया है और साथ में यह आरोप लगाया है कि कांग्रेस में इससे बदतर स्थिति क्या हो सकती है, जब महत्वपूर्ण निर्णय राहुल गांधी के सुरक्षा गार्ड और पीए द्वारा लिये जा रहे हों। 

टॅग्स :सचिन पायलटगुलाम नबी आजादराहुल गांधीकांग्रेसBJPUPA
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील