सचिन पायलट ने पूछा- 2,000 रुपए के नोट बंद किए जा रहे हैं, इसका आधार क्या है?, अन्य नेताओं ने भी आरबीआई के फैसले पर कही ये बात

By अनिल शर्मा | Published: May 21, 2023 08:49 AM2023-05-21T08:49:27+5:302023-05-21T08:59:45+5:30

एएनआई से बात करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि जब नोटबंदी हुई तब कहा गया था कि काला धन समाप्त होगा, विदेश से धन वापस आएगा लेकिन यह हुआ नहीं।

Sachin Pilot reacts to RBI's decision to demonetise Rs 2,000 notes | सचिन पायलट ने पूछा- 2,000 रुपए के नोट बंद किए जा रहे हैं, इसका आधार क्या है?, अन्य नेताओं ने भी आरबीआई के फैसले पर कही ये बात

सचिन पायलट ने पूछा- 2,000 रुपए के नोट बंद किए जा रहे हैं, इसका आधार क्या है?, अन्य नेताओं ने भी आरबीआई के फैसले पर कही ये बात

Highlightsसचिन पायलट ने कहा- जब इसे लाया गया तो इसका लक्ष्य क्या था और जब बंद किए जा रहे हैं तब इसका लक्ष्य क्या है? सरकार ने बिना सोचे समझे जो कदम पहले उठाए थे उसी के रास्ते पर वे अब भी चल रही हैः सचिन पायलट

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 2000 रुपए के नोट को चलन से बाहर किए जाने को लेकर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 2,000 रुपए के नोट बंद किए जा रहे हैं, इसका आधार क्या है?

एएनआई से बात करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि जब नोटबंदी हुई तब कहा गया था कि काला धन समाप्त होगा, विदेश से धन वापस आएगा लेकिन यह हुआ नहीं। अब अचानक सूचना आई की 2,000 रुपए के नोट बंद हो रहे हैं लेकिन इसका आधार क्या? 

सचिन पायलट ने पूछा- जब इसे लाया गया तो इसका लक्ष्य क्या था और जब बंद किए जा रहे हैं तब इसका लक्ष्य क्या है? क्योंकि लोगों को बेवजह तकलीफ देना सही नहीं है। सरकार ने बिना सोचे समझे जो कदम पहले उठाए थे उसी के रास्ते पर वे अब भी चल रही है।

गौरतलब है कि आरबीआई के पूर्व डिप्टी गवर्नर आर गांधी ने शुक्रवार को कहा कि 2,000 रुपये के बैंक नोट वापस लेने से काले धन पर रोक लगाने में काफी हद तक नियंत्रण पाया जा सकेगा क्योंकि लोग यह नोट जमा कर रहे हैं। गांधी ही वर्ष 2016 में 500 और 1,000 रुपये के नोट चलन से हटाये जाने के समय आरबीआई में मुद्रा विभाग के प्रमुख थे। 

इस फैसले पर केंद्र की काफी आलोचना हो रही है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आरबीआई के फैसले पर शनिवार को कहा कि केन्द्र सरकार अपने ही फैसले को सात साल बाद बदल रही है यह ‘थूक कर चाटने जैसा है। बघेल ने कहा, ‘‘अब 2000 रुपए के नोट बंद कर दिए हैं। इसमें गिनाएं क्या कारण है? आरबीआई से हम पूछना चाहते हैं, बंद क्यों किए हैं? वैसे तो आप ने 2019 से छापना बंद कर दिया लेकिन आज 2023 है अब अचानक इसको बंद कर दिया। इसका कारण क्या है? 

वहीं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने भी शनिवार को कहा कि रिजर्व बैंक द्वारा 2,000 रुपये के नोटों को वापस लेने का कदम भाजपा की चुनावी हार को छिपाने की चाल है। स्टालिन ने ट्वीट किया, ‘‘500 (का नोट) संदेह, 1000 (का नोट) रहस्य, 2,000 (का नोट) गलतियां! 2000 का नोट वापस लेना कर्नाटक में चुनावी पराजय को छिपाने की एक चाल।’’

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी आरबीआई के इस फैसले को एक और मनमाना और तुगलकी नोटबंदी का नाटक बताया। उन्होंने कहा कि शीर्ष बैंक के इस कदम से आम लोगों को एक बार फिर मुश्किल होगी। बनर्जी ने फैसले के लिए केंद्र सरकार की आलोचना की और आरोप लगाया कि इस तरह के कदम से इस शासन की घोर पूंजीवादी प्रवृत्ति का पता चलता है। 

Web Title: Sachin Pilot reacts to RBI's decision to demonetise Rs 2,000 notes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे