लाइव न्यूज़ :

आर्थिक संकट में फंसे पाकिस्तान की मदद करेगा भारत? विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दिया ये जवाब

By भाषा | Updated: February 24, 2023 08:07 IST

एस. जयशंकर ने पाकिस्तान की मदद करने के सवाल पर कहा कि सरकार कोई भी फैसला करने से पहले ये देखेगी कि भारतीय लोग इस बारे में क्या सोचते हैं। उन्होंने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच रिश्तों में आतंकवाद सबसे बड़ा मुद्दा है।

Open in App
ठळक मुद्देएस जयशंकर ने कहा- कोई बड़ा फैसला लेते समय स्थानीय जनभावना का ध्यान रखेंगे।मेरे लोग इसके बारे में क्या महसूस करते हैं, इसकी जानकारी मुझे होगी...और मुझे लगता है कि आपको जवाब पता है: जयशंकर जयशंकर ने कहा कि आतंकवाद भारत-पाकिस्तान संबंधों का मूलभूत मुद्दा है।

पुणे: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पाकिस्तान को उसकी आर्थिक बदहाली से बाहर निकालने में मदद करने के विचार को गुरुवार को एक तरह से खारिज कर दिया। विदेश मंत्रालय द्वारा यहां आयोजित ‘एशिया आर्थिक संवाद’ में जयशंकर ने कहा कि वह कोई बड़ा फैसला लेते समय स्थानीय जनभावना का ध्यान रखेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरे लोग इसके बारे में क्या महसूस करते हैं, इसकी जानकारी मुझे होगी। और मुझे लगता है कि आपको जवाब पता है।’’ पाकिस्तान आर्थिक संकट से जूझ रहा है और बहुपक्षीय संस्थानों से भी समझौता कराने में सफल नहीं रहा है।

'भारत-पाकिस्तान संबंध में आतंकवाद सबसे बड़ा मुद्दा'

हाल के दिनों में, भारत ने श्रीलंका जैसे पड़ोसी देशों की मदद की है। जयशंकर ने कहा कि आतंकवाद भारत-पाकिस्तान संबंधों का मूलभूत मुद्दा है, जिससे कोई बच नहीं सकता है और ‘‘हम मूलभूत समस्याओं से इनकार नहीं कर सकते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कोई भी देश कभी भी मुश्किल स्थिति से बाहर नहीं निकल सकता और एक समृद्ध शक्ति नहीं बन सकता, अगर उसका मूल उद्योग आतंकवाद है।’’ 

उन्होंने पाकिस्तान का नाम लिये बगैर कहा, ‘‘एक देश को अपने आर्थिक मुद्दों का समाधान करना होता है, उसी तरह उसे अपने राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों का समाधान करना होता है।’’ जयशंकर ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी देश को गंभीर आर्थिक कठिनाइयों में देखना किसी के हित में नहीं है, और वह भी एक पड़ोसी देश को। उन्होंने कहा कि एक बार जब कोई देश गंभीर आर्थिक समस्या की गिरफ्त में होता है, तो उसे इससे बाहर निकलने के लिए नीतिगत विकल्प खोजने पड़ते हैं। उन्होंने कहा कि अन्य लोग इसे देश के लिए हल नहीं कर सकते। 

पाकिस्तान को लेने होंगे कड़े फैसले: जयशंकर

जयशंकर ने कहा कि दुनिया केवल विकल्प और समर्थन प्रदान कर सकती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान को कड़े फैसले लेने होंगे। उन्होंने कहा कि भारत भी अपने आधुनिक इतिहास में कई बार ऐसी ही चुनौतियों से गुजरा है। 

इस बीच जयशंकर ने कहा कि 2014 में नरेन्द्र मोदी के सत्ता में आने के बाद से, पड़ोसी देशों के प्रति देश के दृष्टिकोण में एक स्पष्ट बदलाव आया है और साथ ही नए रिश्ते की शुरुआत के लिए शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्राध्यक्षों को बुलाने संबंधी प्रधानमंत्री के फैसले के बारे में भी याद दिलाया। 

जयशंकर ने कहा कि भारत भी अपने कई पड़ोसियों के साथ बिजली खरीद या बेच रहा है। उन्होंने कहा कि उसने हाल में नेपाल से बिजली खरीदना शुरू किया है।

टॅग्स :S JaishankarPakistan
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वढाका में खालिदा जिया के जनाजे से पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर और पाकिस्तान के स्पीकर सरदार अयाज सादिक ने किया हैंडशेक

विश्वबांग्लादेश में खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान से मिले एस जयशंकर, पीएम मोदी को सौंपा शोक पत्र

भारतPM Modi’s 2025 in pictures: घटनाओं ने सुर्खियां बटोरीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शेयर की तस्वीरें, देखिए

विश्वआसिम मुनीर ने पाक सेना मुख्यालय में अपनी बेटी की शादी अपने भाई के बेटे से की

विश्वतनावपूर्ण संबंधों के बीच जयशंकर बुधवार को ढाका में खालिदा जिया के जनाजे में होंगे शामिल

भारत अधिक खबरें

भारतभारत और पाकिस्तान ने परमाणु प्रतिष्ठानों की सूची का आदान-प्रदान किया, देखिए लिस्ट

भारत2026 में मानवरहित गगनयान मिशन और निजी रॉकेट लांचर, अंतरिक्ष क्षेत्र की प्रमुख बातें

भारतPMC Election 2026: भाजपा को बड़ा झटका, विवाद के बीच उम्मीदवार पूजा मोरे ने नामांकन लिया वापस

भारतMost Dangerous Rivers: विलुप्त होने के कगार पर 32 नदियां, गंभीर संकट में 60 नदी?, खड़ी सौरा, दुहवा, सिर्मनिया, किऊल, हरोहर, बदुआ, चांदन, ओढ़नी, चीर और चंद्रभागा बेहाल

भारतमुंबई नगर निकायः 32 सीट पर भाजपा-शिवसेना और उद्धव-राज ठाकरे में मुकाबला, कोई मजबूत तीसरे मोर्चे का उम्मीदवार मैदान में नहीं